हैदराबाद : कारगिल विजय दिवस का आज 26 जुलाई को पूरे देश में जश्न मनाया जा रहा है. देश के लिए कुर्बानी देने वाले शहीदों को आज के दिन याद कर उन्हें सलाम किया जा रहा है. आज ही के दिन देश की आन-बान-शान बने इन शहीदों की गौरवगाथों को दोहराया जा रहा है. कई बॉलीवुड स्टार्स कारगिल दिवस 2024 पर हमारे शहीदों को श्रद्धांजलि दे उन्हें नमन कर रहे हैं. समय-समय पर बॉलीवुड में कारगिल की लड़ाई को भी दिखाया जाता रहा है. वहीं, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कई स्टार्स ऐसे हैं, जिनका कारगिल की लड़ाई से सीधा कनेक्शन भी है. आइए जानते हैं इनके बारे में.
अनुष्का शर्मा
बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के पिता अजय शर्मा (रिटायर्ड कर्नल) कारगिल वॉर का हिस्सा रहे हैं. अनुष्का शर्मा भी इस बात को बता चुकी हैं, कि उनके पिता साल 1982 में ऑर्मी ऑपरेशन का हिस्सा बने थे, जिसमें कारगिल वॉर के साथ-साथ ऑपरेशन ब्लू स्टार भी शामिल था. कारगिल युद्ध के दौरान अनुष्का शर्मा बेहद छोटी थीं. उनकी कभी-कभी पिता से बात भी होती थी और इस दौरान पिता को अपने बॉयफ्रेंड के बारे में बताती थीं.
गुल पनाग
गुल पनाग एक शानदार एक्ट्रेस रही हैं. गुल ने डोर, रण और पाताल लोक जैसी फिल्मों में अपनी अदायगी दिखाई है. वहीं, गुल के पिता रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल हरचरणजीत सिंह पनाग हैं, जिन्हें अति विशिष्ट सेवा मैडल और परम विशिष्ट सेवा मेडल से नवाजा जा चुका है. साल 1999 में कारगिल युद्ध खत्म होने के बाद कई बड़े टास्क हुए, जिसमें गुल पनाग के पिता ने नेतृत्व किया था. इसमें ऑपरेशन कबड्डी भी शामिल है.
बिक्रमजीत कंवरपाल
एक्टर बिक्रमजीत कंवरपाल को हम पेज 3, डॉन और 2 स्टेट्स जैसी फिल्मों से जानते हैं. उन्हें कई टीवी शोज में भी देखा जा चुका है. साल 2002 में बिक्रमजीत कंवरपाल मेजर की रैंक से रिटायर हुए थे. वह कारगिल युद्ध का हिस्सा भी रहे थे. इन्होंने युद्ध से लौटने के बाद बॉलीवुड में एंट्री की थी और साल 2021 में 52 साल की उम्र में कोविड 19 से इनका निधन हो गया था.
नाना पाटेकर