बिहार

bihar

ETV Bharat / education-and-career

बिहार विधान परिषद में 26 पदों पर निकली वैकेंसी, 12 मार्च से कर सकते हैं आवेदन - Employment opportunities in Bihar

बिहार विधान परिषद में सहायक प्रशाखा पदाधिकारी, डाटा एंट्री ऑपरेटर और स्टेनोग्राफर के 26 पदों पर वैकेंसी निकली है. बिहार विधान परिषद सचिवालय की ओर से वैकेंसी निकाली गई. आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है. पढ़ें, विस्तार से.

बिहार विधान परिषद
बिहार विबिहार विधान परिषदधान परिषद

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 10, 2024, 5:53 AM IST

पटना: बिहार विधान परिषद में सहायक प्रशाखा पदाधिकारी, डाटा एंट्री ऑपरेटर और स्टेनोग्राफर के 26 पदों पर वैकेंसी निकली है. आवेदन की प्रक्रिया 12 मार्च से शुरू हो रही है. 2 अप्रैल तक आवेदन किया जा सकेगा. उम्मीदवारों का चयन प्रिलिम्स परीक्षा टाइपिंग टेस्ट और मेंस परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. आवेदन से संबंधित विस्तृत जानकारी www.vidhansabha.bih.nic.in पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं. आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है.

एसटी के लिए पद आरक्षित नहीं: बिहार विधान परिषद सचिवालय की ओर से यह वैकेंसी निकाली गई है. जिसमें सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के 19 पद, डाटा एंट्री ऑपरेटर के 5 पद और स्टेनोग्राफर के दो पद शामिल हैं. आवेदन के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये है. जबकि अनुसूचित जाति, जनजाति और दिव्यांग के लिए आवेदन शुल्क डेढ़ सौ रुपया है. 19 पदों में सामान्य श्रेणी के लिए सिर्फ चार सीटें सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के पद पर है. इस पूरे वैकेंसी में अनुसूचित जनजाति के लिए एक भी पद आरक्षित नहीं है.

कौन-कौन कर सकता है आवेदन: सहायक प्रशाखा पदाधिकारी और स्टेनोग्राफर के लिए उम्मीदवारों के पास कंप्यूटर कोर्स का सर्टिफिकेट और बैचलर डिग्री होना अनिवार्य है. इसके साथ उन्हें हिंदी और इंग्लिश टाइपिंग 30 शब्द प्रति मिनट का होना चाहिए. जबकि डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए इंटरमीडिएट की डिग्री के साथ-साथ कंप्यूटर कोर्स का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है. इसके अलावा टाइपिंग में कंप्यूटर पर 8000 की-डिप्रेशन की स्पीड होनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details