पटना: केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से सिपाही भर्ती की पुनर्परीक्षाआज से शुरू हो रही है. 7, 11, 18, 21, 25 और 28 अगस्त को परीक्षा का आयोजन होने जा रहा है. परीक्षा का आयोजन सभी 38 जिले के बनाए गए 545 परीक्षा केंद्रों पर हो रहा है. हर दिन की परीक्षा में लगभग 2.5 से 3 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे.
21391 पदों के लिए परीक्षा: यह परीक्षा बिहार पुलिस में कांस्टेबल के 21391 पदों के लिए आयोजित की जा रही है. इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए 1787720 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. परीक्षा का आयोजन एक ही पाली में 12 बजे से 2 बजे के बीच किया जा रहा है. परीक्षा के आयोजन को लेकर चयन पर्षद की ओर से दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. इसके अनुसार सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से डेढ़ घंटा पूर्व अर्थात 10:30 बजे तक परीक्षा केंद्र में पहुंच जाना अनिवार्य है.
पेपर लीक पर नकेल कसने के लिए तैयारी: पेपर लीक पर नकेल कसने के लिए स्थानीय पुलिस की ओर से कोंचिंग सेंटर, हॉस्टल, लॉज आदि की निगरानी पहले से ही की जा रही है. परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड और फोटो आईडी लाना अनिवार्य है. इसके साथ फोटो पहचान पत्र भी अनिवार्य है. परीक्षा में अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की कोई पेन पेंसिल लेकर नहीं जानी है, केंद्र पर ही परीक्षार्थियों को यह दिया जाएगा. बायोमेट्रिक मशीन से अभ्यर्थियों की पहचान की जाएगी और इसकी वीडियोग्राफी भी होगी.
माफियाओं से सावधान रहें:आर्थिक अपराध इकाई ने एडवाइजरी जारी करके कहा है कि अगर परीक्षा में धांधली से संबंधित कोई सूचना मिलती है या कोई परीक्षा का पेपर बेचता पाया जाता है तो इसकी सूचना हेल्पलाइन नंबर 8544428404 पर फोन कर दें. इसके अलावा स्थानीय थाने में भी संपर्क कर सकते हैं. साथ ही ईमेल आईडी spcyber- bih@gov.in या cybercell- bih@nic.in पर मेल करें. इसके अलावा एनसीआरपी के हेल्पालइन नंबर 1930 पर भी जानकारी दे सकते हैं.