पटना: 15 मई से 24 मई के बीच सीयूईटी यूजी 2024परीक्षा का आयोजन होगा. यह परीक्षा देश के 380 शहरों समेत विदेशों के 26 शहरों में आयोजित की जाएगी. इस साल एनटीए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट परीक्षा को केवल सात दिनों में पूरा करेगा और सभी का आयोजन एक ही शिफ्ट में किया जाएगा. एक विषय के लिए परीक्षा एक ही दिन होगी. जिसके लिए अंकों के नॉर्मलाइजेशन की जरूरत नहीं होगी.
48 विषयों की परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड मोड:63 विषयों के लिए परीक्षा होगी, जिसमें 15 विषयों की परीक्षाएं पेन-पेपर मोड में और 48 विषयों की परीक्षाएं कंप्यूटर बेस्ड मोड में आयोजित की जाएंगी. सभी प्रमुख 15 विषयों की परीक्षा 15 से 18 मई तक सिर्फ पेन-पेपर आधारित होगी. शेष विषयों की परीक्षा से 24 मई तक कंप्यूटर आधारित होगी. एक दिन में कुल चार पेपर होंगे और इन्हें दो शिफ्टों में बांटा गया है.
13.48 लाख छात्रों ने किया रजिस्ट्रेशन:इस परीक्षा में विशेष यह है कि सीयूईटी यूजी 2024 के लिए कुल 13.48 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन किया है. सीबीटी मोड से पहली परीक्षा 21 मई को तीन पालियों सुबह 9 बजे से 11:15 बजे तक, दोपहर 01:15 बज से 02:45 बजे तक और शाम 04:45 बजे से 06:15 बजे तक आयोजित की जाएगी.