मुजफ्फरपुर:बिहार माध्यमिक शिक्षा बोर्डद्वारा आयोजित इंटरमीडिएट की परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. इसमें मुजफ्फरपुर की रहने वाली दीपशिखा ने शहर का मान बढ़ाया है. दीपशिखा 467 अंक लाकर जिला टॉपर बनी है, उन्होंने विज्ञान संकाय की परीक्षा दी थी. वे वे शहर के सिकंदरपुर स्तिथ राधा देवी गर्ल्स हाई स्कूल की छात्रा है. इनके अलावा 463 के अंक के साथ अनुज कुमार, 433 के साथ मेहर फिरदौस, 424 अंक के साथ अमृतांशु, 408 अंक के साथ निसुरज ने भी जिले में आच्छा रैंक लाया है.
कॉमर्स में किट्टू मिश्रा ने मारी बाजी: वहीं कॉमर्स में 458 अंक लाकर जिले के किट्टू मिश्रा टॉपर बने हैं. इनके अलावा एमडीडीएम कॉलेज की छात्रा मानसी कुमारी 453 अंक, मुखर्जी सीमेनरी की करीना कुमारी 445 अंक, बोचहा के अमित कुमार ने 413 अंक लाकर परिवार का मान बढ़ाया है. बच्चों के अच्छे प्रदर्शन से माता-पिता के काफी खुश हैं.