रांची: झारखंड लोक सेवा आयोग के द्वारा 17 मार्च को राजधानी रांची सहित राज्य के विभिन्न शहरों में सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 आयोजित की जा रही है. 17 मार्च को दो पालियों में आयोजित होने वाली इस परीक्षा को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी की जा रही हैं. प्रथम पाली सुबह 10 से 12 बजे तक होगी वहीं द्वितीय पाली 2 बजे से अपराह्न 4 बजे तक होगी.
प्रथम पाली में सामान्य अध्ययन के प्रथम पत्र और दूसरी पाली में सामान्य अध्ययन के द्वितीय पत्र की परीक्षा आयोजित की जाएगी. दोनों पालियों की परीक्षा 200-200 अंकों की होगी जिसमें निगेटिव मार्किंग नहीं है. राज्य प्रशासनिक सेवा के उप समाहर्ता सहित विभिन्न पदों के कुल 342 रिक्तियां हैं. झारखंड लोक सेवा आयोग ने बीते 27 जनवरी को इस संबंध में विज्ञापन जारी किया था.
पिछली जेपीएससी से कुछ अलग होगी यह परीक्षा
17 मार्च को हो रही जेपीएससी सिविल सेवा पीटी परीक्षा पिछले जेपीएससी परीक्षा से कुछ अलग होगी, कुछ प्रावधान भी बदले गए हैं. आयोग ने कदाचार मुक्त परीक्षा आयोजित करने के लिए व्यापक प्रबंध करने का दावा किया है जिसके तहत परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र और परीक्षा केंद्र बड़े ही गोपनीय ढंग से निर्धारित किए गए हैं. परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र संबंधित आवंटित जिला की जानकारी 10 और 11 मार्च को आयोग की वेबसाइट पर ईमेल, फोन नंबर या कैंडिडेट आईडी पासवर्ड के साथ देने की व्यवस्था की गई है.
इसके अलावा 12 मार्च से प्रवेश पत्र भी आयोग की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन मिलेगा. परीक्षार्थी इसे डाउनलोड कर सकते हैं. प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में यदि कोई कठिनाई हो तो आयोग के द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 919431301419 या 9194313 01636 या 9189566 22450 पर 16 मार्च तक संपर्क कर प्राप्त कर सकते हैं. प्रवेश पत्र और उपस्थिति पत्रक डाउनलोड करने के बाद परीक्षार्थियों को चार स्वहस्ताक्षरित रंगीन फोटो तथा एक मान्य फोटो युक्त पहचान पत्र भी अपने सा परीक्षा केंद्र पर लाना होगा, अन्यथा परीक्षा में सम्मिलित होने नहीं दिया जाएगा.