गया: बिहार के गया में 12 जून से 12 जुलाई तक रोजगार शिविर का आयोजन किया जा रहा है. यह जिले के दर्जनों प्रखंडों में आयोजित किया जाएगा. अलग-अलग तारीखों पर बहाली की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. सिक्योरिटी गार्ड सर्विस के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी एसआईएस लिमिटेड के द्वारा सिक्योरिटी गार्ड, सिक्योरिटी सुपरवाइजर, जीटीओ की बहाली की जा रही है.
नियोजन विभाग की देख-रेख में चलेगी बहाली प्रक्रिया: अवर प्रादेशिक नियोजनालय गया के देखरेख में जिले के विभिन्न प्रखंडों में भर्ती कैंप का आयोजन एसआईएस लिमिटेड द्वारा कराया जाएगा. यह बेरोजगार युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर बताया जा रहा है. जिसमें 27 हजार रुपये तक की सैलरी मिल सकेगी. बेरोजगार युवाओं के लिए यह एक बड़ा अवसर है. हालांकि यह बहाली पूरे देश में होगी. देश भर में कुल 1400 वैकेंसी बताई जा रही है.
बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर:इस संबंध में नियोजन पदाधिकारी गया आकृति कुमारी ने बताया कि 12 जून 2024 से यह शुरू होगा. 12 जून को कोंच, 13 जून को गया सदर 14 जून को टिकारी, 15 जून को मानपुर, 18 जून को डोभी, 19 जून को मोहङा, 20 जून को बोधगया, 21 जून को खिजरसराय, 24 जून को मोहनपुर, 25 जून को गुरारू, 26 जून को बाराचट्टी, 27 जून को फतेहपुर आयोजित की जाएगी.
इन जगहों पर भी होगी बहाली:वहीं 28 जून को परैया, 29 जून को बेलागंज, 2 जुलाई को नीमचक बथानी, 3 जुलाई को अतरी, 4 जुलाई को टनकुप्पा, 5 जुलाई को इमामगंज, 6 जुलाई को डुमरिया, 8 जुलाई को आमस, 9 जुलाई को वजीरगंज, 10 जुलाई को बांकेबाजार, 11 जुलाई को शेेरघाटी एवं 12 जुलाई को गुरुआ प्रखंड में आयोजित की जाएगी. बताया कि इस संबंध में संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी से अनुमति की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.