हैदराबाद : सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों के लिए खुशखबरी है. डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ आर्म्ड फोर्सेस मेडिकल सर्विसेज (DGAFMS) में नौकरी का सुनहरा मौका मिल रहा है. डीजीएएफएमएस ने अकाउंटेंट के अलावा स्टेनोग्राफर, स्टोर कीपर, एलडीसी क्लर्क, कुक, फायरमैन, एमटीएस के अलावा कई पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं.
इन भर्तियों के विज्ञापन जारी हो गया है. साथ ही अधिकारिक वेबसाइट dgafms24.onlineapplicationform.org पर ऑनलाइन फॉर्म भरना शुरू हो चुके हैं. इन भर्तियों के लिए उम्मीदवार 6 फरवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. हालांकि डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ आर्म्ड फोर्सेस मेडिकल सर्विसेज (DGAFMS) की यह भर्ती ग्रुप सी पदों के लिए है.
जानिए किस पद के लिए कितनी वैकेंसी है.
- अकाउंटेंट-01 पद
- स्टोर कीपर-24 पद
- लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC)-11 पद
- फायरमैन-05 पद
- मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS)- 31 पद
- स्टेनोग्राफर ग्रेड II- 01 पद
- कुक-04 पद
- वॉशरमैन (धोबी)-02 पद
- कारपेंटर एंड ज्वाइनर- 02 पद
- लैब अटेंडेंट-01 पद
- फोटोग्राफ-01 पद
- टिनस्मिथ-01 पद