बिहार

bihar

ETV Bharat / education-and-career

आप भी मॉरीशस में करना चाहते हैं नौकरी? श्रम संसाधन विभाग लेकर आया है सुनहरा अवसर - Job Opportunities - JOB OPPORTUNITIES

Jobs In Mauritius: अगर आप में कपड़ो की सिलाई का बेहतर हुनर है, वंही अगर आप मॉरीशस में नौकरी करना चाहते तो जिला श्रम संसाधन का कार्यालय पंहुच जाएं. इच्छुक अभ्यर्थी नौकरी के लिए आवेदन दे सकते हैं. विभाग के सूचना के अनुसार यह नौकरी निजी क्षेत्र की संस्था देगी. यहां जानें कैसे करें आवेदन.

Mauritius Job Alert
मॉरीशस में नौकरी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 25, 2024, 7:17 AM IST

समस्तीपुर: अगर आप विदेश में नौकरी करना चाहते है तो, यह आपके लिए काम की खबर है. दरअसल श्रम संसाधन विभाग में मॉरीशस में नौकरी को लेकर इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए बेहतर अवसर प्रदान किया है. जिला श्रम संसाधन विभाग ने इसको लेकर आगामी 27 अगस्त के दोपहर दो बजे तक का समय दिया है, अभ्यर्थी अपना आवेदन श्रम संसाधन विभाग के कार्यालय में जमा कर सकते हैं.

नौकरी के लिए ये हुनर है जरूरी:इसका लाभ उन्ही आवेदकों को दिया जायेगा जिनका बिहार के किसी भी जिला नियोजनालय के कार्यालय में रजिस्ट्रेशन होगा. वैसे जिनका निबंधन अभी तक नहीं हुआ वह निर्धारित तारीख से पहले अपना निबंधन जिला नियोजनालय में करवा सकते है. जिला नियोजन पदाधिकारी सुमित कुमार सिंह के तरफ से जारी इस नियोजन को लेकर जारी विज्ञप्ति के अनुसार, जिनके पास कपड़ो की सिलाई करने का हुनर है, उनके लिए मॉरीशस में निजी संस्था रोजगार उपलब्ध कराएगी.

कितना होगा वेतन?: आवेदक को मॉरीशस में निजी संस्था के नियम और शर्तो के अनुरूप काम करना होगा. वहीं इच्छुक आवेदक को अंग्रेजी भाषा बोलने, लिखने और समझने का ज्ञान जरूरी है. विभागीय जानकारी के अनुसार, सूट सिलने वाले को 25000 मासिक और भोजन भत्ता, वहीं पैंट-शर्ट सिलने वाले को 20000 मासिक वेतन और भोजन भत्ता मॉरीशस के रुपये में दिया जाएगा.

याद से ले जाएं ये जरूरी कागजात:गौरतलब हो कि इसको लेकर इच्छुक अभ्यर्थी को नौकरी के लिए आवेदन करते समय निबंधन प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से चाहिए होगा. वहीं इसके अलावा दो पासपोर्ट साइज फोटो, बायोडाटा औरअन्य प्रमाण-पत्रों का फोटो कॉपी और अनुभव प्रमाण पत्र जमा करना होगा.

पढ़ें-डेट नोट कर लीजिए, बेगूसराय में इस दिन लगेगा रोजगार मेला, 10वीं पास को भी मिलेगा मौका - Job camp in Begusarai

ABOUT THE AUTHOR

...view details