मुजफ्फरपुर:बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से जून में 19 परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. स्नातक व पीजी की बड़ी परीक्षाओं के साथ ही इसमें वोकेशनल की भी परीक्षाएं होनी हैं. लोकसभा चुनाव के कारण परीक्षा केंद्र बनाने में हो रही परेशानियों को देखते हुए विश्वविद्यालय की ओर परीक्षा कैलेंडर में संशोधन किया गया है.
जून से शुरू होगी परीक्षाएं: स्नातक सत्र 2021-24 के तृतीय वर्ष की परीक्षा के कार्यक्रम में भी बदलाव किया गया है. पहले यह परीक्षा 20 मई से होनी थी, जिसे बढ़ाकर 10 जून से कर दिया गया है. वहीं इसका परिणाम 30 जुलाई को घोषित किया जाएगा. विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग ने मार्च 2024 तक होने वाली 68 परीक्षाओं के साथ ही परिणाम की भी संभावित तिथि घोषित की है.
परीक्षा कैलेंडर में हुआ संशोधन: फरवरी में ही विश्वविद्यालय ने सत्र 2024-25 का कैलेंडर बनाकर राजभवन और उच्च शिक्षा विभाग को भेज दिया था। इस बीच लोकसभा चुनाव की घोषणा हो गई. पिछले महीने स्नातक पार्ट 2 की परीक्षा के लिए केंद्र बनाने में अधिकारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा था. इसको देखते हुए परीक्षा कैलेंडर में संशोधन किया गया है. विवि के अधिकारियों का कहना है कि 5 जिलों के स्टूडेंट्स पीजी विभाग और कॉलेजों में विभिन्न कोर्स में नामांकित हैं.