बिहार

bihar

ETV Bharat / education-and-career

युवाओं के लिए खुशखबरी, BPSC TRE 4 में 1.60 लाख शिक्षकों की बहाली होगी, जानें कब होगा विज्ञापन जारी - Bihar Teacher Recruitment

BPSC TRE 4: बिहार के युवाओं के लिए अच्छी खबर है. एक बार फिर शिक्षकों की बहाली शुरू हो रही है. इसबार बीपीएससी टीआरई 4 में 1.60 लाख शिक्षकों की बहाली होने वाली है. इसको लेकर आयोग बहुत जल्द विज्ञापन जारी करेगा. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 31, 2024, 9:07 AM IST

पटनाःबिहार में शिक्षक बहाली को लेकर बहुत जल्द चौथे चरण का विज्ञापन निकाला जाएगा. चौथे चरण में 1.60 लाख शिक्षकों के पदों पर वैकेंसी निकाली जाएगी. बीपीएससी शिक्षक बहाली तीसरे चरण की रिजल्ट आने के बाद ही चौथे चरण की शिक्षक बहाली परीक्षा की वैकेंसी निकलेगी. इसमें कंप्यूटर शिक्षकों के 25000 पद से अधिक होने की संभावना है. इसके अलावा माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में विज्ञान, गणित और भाषा विषयों के पदों पर भी अच्छी खासी वैकेंसी आएगी.

शिक्षक भर्ती नियमावली में संशोधनःराज्य सरकार ने मार्च में आई शिक्षक भर्ती नियमावली में संशोधन किया है. इसके तहत अब शिक्षक अभ्यर्थी तीन के बजाय 5 अटेम्प्ट दे सकते हैं. यानी जो अभ्यर्थी तीनों चरण के शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल हुए हैं और जिनका अटेम्प्ट खत्म हो रहा था वह अगला दो अटेम्प्ट और दे सकते हैं. सरकार के इस फैसले से प्रदेश के 2.50 लाख शिक्षक अभ्यर्थियों को सीधा इसका फायदा होगा.

छात्र संघ ने किया स्वागतः शिक्षक अभ्यर्थियों की लगातार मांग थी कि परीक्षा में शामिल होने का न्यूनतम 5 अटेम्प्ट दिया जाए. सरकार ने अब यह मांग पूरी कर दी है. पहले के नियम के अनुसार चौथे चरण के शिक्षक बहाली परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रदेश में लगभग 3 लाख के करीब अभ्यर्थी योग्य बच रहे थे. लेकिन अब ऐसे अभ्यर्थियों की संख्या 5.50 लाख हो गई है, जो चौथे चरण की शिक्षक होते हैं. इससे छात्र संघ भी खुश है.

"बिहार सरकार का यह स्वागत योग्य कदम है. कई अभ्यर्थी एक दो अंक से उत्तीर्ण नहीं हो पाए थे उन्हें शिक्षक बनने की उम्मीद जगेगी. इसके अलावा कई अभ्यर्थी समान अंक होने के बावजूद उम्र कम होने की वजह से क्वालीफाई नहीं कर पाए. क्योंकि अधिक उम्र वालों को वरीयता मिली. लंबे समय के बाद बिहार में शिक्षकों की वैकेंसी आनी शुरू हुई है तो जो अभ्यर्थी शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे हैं उनके लिए यह अच्छा फैसला है."-दिलीप कुमार छात्र नेता

अभ्यर्थियों की यह दुविधा दूरः बता दें कि एक से डेढ़ साल के भीतर तीन चरण की शिक्षक बहाली परीक्षा आयोजित कर ली गई है. अभ्यर्थियों की अब शिकायतें दूर हुई है और वह आगामी शिक्षक भर्ती परीक्षाओं के लिए मन से तैयारी करेंगे. पूर्व से जो तीन अटेम्प्ट था उससे अभ्यर्थी तनाव में रहते थे. कई शिक्षक अभ्यर्थी तीसरे चरण के शिक्षक बहाली परीक्षा में इसलिए शामिल नहीं हुए की तैयारी अच्छी नहीं है. इस बार नहीं हुआ तो सारा अटेम्प्ट खत्म हो जाएगा. अभ्यर्थियों की यह दुविधा अब दूर हुई है.

यह भी पढ़ेंःTRE-3 के अभ्यर्थियों का डाटा लीक, साइबर ठगों के पास कैसे पहुंची डिटेल? फोन कर नंबर बढ़ाने के लिए मांग रहे ऑनलाइन रुपए - BPSC TRE 3

ABOUT THE AUTHOR

...view details