बिहार

bihar

ETV Bharat / education-and-career

नियोजित शिक्षक को इस दिन मिलेगा नियुक्ति पत्र, नए साल पर ज्वाइनिंग, जानें कितना मिलेगा वेतन? - BIHAR NIYOJIT TEACHER

बिहार के नियोजित शिक्षक के लिए बड़ी खुशखबरी है. जिन्होंने सक्षमता परीक्षा पास कर ली है उन्हें नवंबर के इस तारीख को नियुक्ति पत्र मिलेगा.

बिहार नियोजित शिक्षक
बिहार नियोजित शिक्षक (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 15, 2024, 6:55 AM IST

पटनाःप्रदेश के 1.87 लाख सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक को बहुत जल्द नियुक्ति पत्र मिलने जा रहा है. शिक्षा विभाग भव्य नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है. पटना मुख्यालय सहित प्रदेश के 31 जिलों में वृहद पैमाने पर नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम होगा. शिक्षा विभाग ने जिले के वरीय पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के लिए जिम्मेदारी भी सौंप दी है. सभी पदाधिकारी अपने आवंटित जिले में नियुक्ति पत्र सौंपेंगे.

विभाग ने बुलाई बैठक: शिक्षा विभाग ने इसके लिए सभी पदाधिकारियों की 15 नवंबर बैठक बुलाई है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से यह बैठक होगी. प्रतिदिन नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम को लेकर जो तैयारी चल रही है उसकी रिपोर्ट विभाग के अपर मुख्य सचिव को देंगे. पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में भव्य नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम होगा. नियुक्ति पत्र मिलने के बाद नियोजित शिक्षक राज्य कर्मी बन जाएंगे.

इस दिन मिलेगा नियुक्ति पत्र: बता दें कि नियोजित शिक्षकों की लंबे समय से राज्य कर्मी का दर्जा की डिमांड थी. सरकार ने सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण होने की शर्त रखी थी. ऐसे में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित सक्षमता परीक्षा के पहले चरण में 1.87 लाख नियोजित शिक्षक उत्तीर्ण हुए हैं. इन्हीं शिक्षकों को विभिन्न जिलों में कार्यक्रम आयोजित कर 20 नवंबर को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दी जाएगी.

नए साल पर होगी पोस्टिंगः इन शिक्षकों के पदस्थापन के लिए विभाग की ओर से ट्रांसफर एप्लीकेशन भरवाए जा रहे हैं. यह सभी शिक्षक अभी प्रदेश के विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत हैं, लेकिन बतौर राज्य कर्मी नई जगह पर पदस्थापन होनी है. शिक्षा विभाग इन शिक्षकों को साल 2025 के 1 जनवरी से 7 जनवरी तक नए विद्यालय में पदस्थापन करने की तैयारी में है.

कितना मिलेगा वेतनः बिहार में सक्षमता परीक्षा पास करने वाले शिक्षकों को आकर्षक वेतन के साथ अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे, जो एक राज्यकर्मी को दिया जाता है. इसमें अलग अलग कैटेगरी को शामिल किया गया है. कक्ष 1-5 के लिए मूल 25,000, 6-8 के लिए 28,000, 9-10 के 31,000 और 11-12 के लिए मूल वेतन 32,000 रुपये प्रति माह दिया जाएगा.

अन्य भत्ते भी मिलेंगेः नियोजित शिक्षकों के राज्यकर्मी मिलने के बाद भत्ता भी दिया जाएगा. इसमें महंगाई भत्ता (DA), मकान किराया (HRA), यात्रा भत्त(TA), वार्षिक वेतन वृद्धि (Increment), समाचार पत्र भत्ता, पीएफ अंशदान(PF) आदि दिए जाएंगे.

यह भी पढ़ेंः

ABOUT THE AUTHOR

...view details