पटना :बिहार में नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देने के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया आज एक अगस्त से शुरू हो गई है. प्रदेश के सभी जिला के DRCC कार्यालय में सुबह 9:30 बजे से ही काउंसलिंग की प्रक्रिया जारी है. पहले चरण की सक्षमता परीक्षा पास कर चुके 1.87 लाख नियोजित शिक्षकों की काउंसलिंग होनी है. सुबह से ही नियोजित शिक्षक DRCC कार्यालय में पहुंचे हुए हैं. आधार कार्ड और थंब इंप्रेशन से नियोजित शिक्षकों को वेरीफाई किया जा रहा है.
सुबह 9:30 बजे सेकाउंसलिंग शुरू :पटना के DRCC कार्यालय में सुबह 9:30 बजे से ही काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू है. शिक्षकों के काउंसलिंग के लिए कुल पांच काउंटर बनाए गए हैं. जहां पर नियोजित शिक्षक लाइन में लगकर काउंसलिंग करवा रहे हैं. खुद पटना जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार एक-एक चीजों की मॉनीटरिंग कर रहे हैं. जहां पर गड़बड़ी दिख रही है, उसको दुरुस्त करने की कोशिश भी कर रहे हैं. काउंसलिंग सेंटर पर नियोजित शिक्षकों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन हो रहा है और तमाम नियोजित शिक्षक अपने जरूरी डॉक्यूमेंट को लेकर पहुंचे हुए हैं.
''आज से काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो गई है. काउंसलिंग के लिए पांच काउंटर्स बनाए गए हैं. काउंटर पर पहुंचने से पहले नियोजित शिक्षकों की बायोमेट्रिक के जरिए अटेंडेंस बनाई जा रही है. जिसको जितने बजे का स्लॉट मिल रहा है, उससे आधे घंटे पहले शिक्षकों को पहुंचना है. आज पहला दिन है इसलिए विभाग ने संख्या भी नियोजित शिक्षकों की काउंसलिंग के लिए कम निर्धारित की है. पटना में आज 150 नियोजित शिक्षकों की काउंसलिंग होनी है.''- संजय कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, पटना