पटना :बिहार में शिक्षा विभाग सुर्खियों का विभाग बना हुआ है. मुख्यमंत्री के निर्देश के बावजूद विभाग ने स्कूलों के संचालन का समय परिवर्तित नहीं किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीते दिनों सदन में कहा था कि वह आदेश देंगे और दिन के 10:00 से शाम 4:00 बजे तक ही विद्यालय का संचालन होगा. आए दिन इसको लेकर विधानसभा में हंगामा हो रहे हैं कि विभाग के अधिकारी केके पाठक मुख्यमंत्री की बात नहीं मान रहे. इसी बीच शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव के हस्ताक्षर से अधिसूचना संख्या 544 वायरल हुआ जिसमें निर्देश था कि स्कूलों के संचालन की समय अवधि परिवर्तित की गई है.
'स्कूलों के समय परिवर्तन के अधिसूचना फर्जी' : ऐसे में जब यह खबरें सामने आई कि स्कूलों के समय परिवर्तित हो गए हैं तो विभाग ने तुरंत खंडन किया कि 544 संख्या से प्रेषित हुई अधिसूचना फर्जी है. हालांकि दोनों पत्र पर कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव के ही हस्ताक्षर हैं. हालांकि शिक्षक उलझन में है कि गुरुवार को किस समय से वह विद्यालय जाएंगे. हालांकि 544 संख्या की अधिसूचना को विभाग ने फर्जी करार दे दिया है तो तय है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश के बावजूद सरकारी विद्यालय सुबह 9:00 से शाम 5:00 बजे तक ही चलेंगे.
10 से 4 का समय किया गया था निर्धारित :संख्या 544 से प्रेषित हुई अधिसूचना में निर्देशित था कि सरकारी विद्यालयों के संचालन की अवधि को दिन के 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक होगा. जिसमें शिक्षकों की उपस्थिति को लेकर निर्देश था कि 9:45 बजे तक विद्यालय में शिक्षक हर हाल में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे. वही शाम 4:00 बजे विद्यालय की छुट्टी के बाद 4:15 तक अगले दिन के लिए पाठ टीका तैयार करेंगे और 4:15 बजे के बाद ही शिक्षक विद्यालय छोड़कर जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें :-