पटना: बिहार बोर्ड ने 12वीं ( इंटरमीडिएट)का रिजल्ट जारी कर दिया है. शनिवार को दोपहर डेढ़ बजे बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने एक साथ तीनों संकायों का रिजल्ट जारी किया. इस बार कुल 87.21 फीसदी छात्र सफल हुए हैं. जिसमें आर्ट्स में 86.15% परीक्षार्थी सफल हुए हैं, वहीं कॉमर्स में 94.88 फीसदी छात्र सफल हुए हैं जबक विज्ञान में, 87.8 फीसदी छात्र सफल हुए हैं.
साइंस में सिवान के मृत्युंजय कुमार बने टॉपरः जीएम उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज, बड़हरिया, सिवान के मृत्युंजय कुमार पिता-राजेश प्रसाद ने 96.2 फीसदी अंको के साथ साइंस में टॉप किया है वहीं सिमरन गुप्ता पिता धर्मेंद्र कुमार यमुना चरी हाई स्कूल, दरियापुर,सारण ने 477 नंबर पाकर साइंस में सेकेंड टॉपर बनी हैं. जबकि सीतामढ़ी के वरुण कुमार पिता- शिवदयाल रावत 477 अंकों के साथ तीसरे टॉपर बने हैं.
आर्ट्स में तुषार बने टॉपरः आर्ट्स में पटना के रहनेवाले तुषार कुमार, पिता-दीनू कुमार, कॉलेज आफ कॉमर्स आर्ट्स साइंस पटना ने 482 अंकों के साथ टॉप किया है. वहीं छात्रा निशि सिंह, पिता-राजेंद्र प्रसाद यादव, कॉलेज आफ कॉमर्स आर्ट्स साइंस पटना 473 नंबर के साथ सेकेंड टॉपर बनी हैं. जबकि तनु कुमारी, पिता-समरजीत राम, रामलखन सिंह यादव कॉलेज, दुल्हन बाजार, पटना ने 472 अंक लाकर तीसरा स्थान हासिल किया है.
कॉमर्स में प्रिया कुमारी ने मारी बाजीःबात कॉमर्स की करें तो प्रिया कुमारी, पिता-महेश कुमार छपरहिया,महात्मा गांधी आदर्श उच्च विद्यालय बबनबीघा, शेखपुरा ने 478 अंकों के साथ पहले पायदान पर हैं, जबकि सौरभ कुमार, पिता-धर्मपाल चंद्र, कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट्स साइंस, पटना 470 अंकों के साथ सेकेंड टॉपर बने. वहीं गुलशन कुमार, पिता-प्रवीण कुमार, एसजीडी पाटलिपुत्र हाई स्कूल पटना ने 469 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है.