पटनाः दुनिया की कठिन परीक्षाओं में एक नीट यूजी की परीक्षा 5 मई, रविवार को पूरे देश में आयोजित की जाएगी. मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित इस परीक्षा में बिहार के करीब 1 लाख 39 हजार छात्र शामिल होंगे तो देश भर में करीब 24 लाख छात्र इस परीक्षा में अपनी किस्मत आजमाएंगे. परीक्षा में ड्रेस कोड से लेकर एंट्री तक के नियम एनटीए ने तय कर दिए हैं.
साइंस टीचर्स की नहीं लगेगी ड्यूटीःनेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जानकारी दी है कि "परीक्षा केंद्र के हर कमरे में अधिकतम 24 छात्र बैठ सकेंगे और प्रति 12 छात्रों पर एक वीक्षक की नियुक्ति की गयी है. सबसे अहम बात ये कि इस बार वीक्षक के रूप में साइंस शिक्षकों की ड्यूटी नहीं लगाई गयी है. अर्थात फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथमेटिक्स और बायोलॉजी के शिक्षकों की ड्यूटी परीक्षा केंद्रों पर नहीं होगी."
जूते-मोजे पहनकर आना मनाःएनटीए के दिशा-निर्देशों के मुताबिक परीक्षा केंद्र पर सभी परीक्षार्थियों को 12ः30 मिनट पर रिपोर्ट करना जरूरी है. सभी परीक्षार्थियों के पास एडमिट कार्ड के अलावा एक वैध पहचान पत्र होना अनिवार्य है.इसके अलावा एडमिट कार्ड की फोटो कॉपी के साथ-साथ एडमिट कार्ड में इस्तेमाल हुआ फोटो का मूल फोटो भी होना आवश्यक है.कोई भी परीक्षार्थी जूते-मोजे पहनकर परीक्षा केंद्र पर नहीं आ सकता है.