नई दिल्ली:प्राइवेट सेक्टर के यस बैंक को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. यस बैंक में बड़े पैमाने पर छंटनी हो रही है. बैंक एकसाथ 500 से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. इसके साथ ही खबर ये भी है कि बैंक और लोगों की भी छंटनी कर सकता है. बैंक की ओर से इस बड़ी छंटनी के पीछे कॉस्ट कंटिंग के साथ तमाम अन्य कारण बतााए गए हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह छंटनी कई क्षेत्रों में की गई है, जिसमें थोक से लेकर रिटेल और साथ ही शाखा बैंकिंग क्षेत्र शामिल हैं. आने वाले दिनों में इस तरह की और छंटनी हो सकती है. नौकरी से निकाले गए कर्मचारियों को तीन महीने के वेतन के बराबर सैलरी दी गई है.