नई दिल्ली:बीएसई और एनएसई केंद्रीय बजट 2025 के लिए शनिवार 1 फरवरी को शेयर बाजार खुला रखने पर चर्चा कर सकते हैं. केंद्रीय बजट 2025 को संसद में 1 फरवरी, 2025 को पेश किया जाना है, जैसा कि पिछले आठ वर्षों से होता आ रहा है. बता दें कि बजट को फरवरी के अंतिम दिन पेश करने की पूर्व परंपरा को बदलकर 1 फरवरी कर दिया गया था. चूंकि केंद्रीय बजट शनिवार को पेश होना है, तो क्या उस दिन शेयर बाजार खुले रहेंगे?
सूत्रों ने सीएनबीसी-टीवी18 को बताया कि एक्सचेंज शनिवार को बाजार खुला रखने के लिए चर्चा कर रहे हैं, जिस दिन केंद्रीय बजट पेश किया जाएगा. सूत्रों ने बताया कि एक्सचेंज निवेशकों को केंद्रीय बजट जैसे महत्वपूर्ण दिन पर कारोबार करने का अवसर देना चाहता हैं. और इस संबंध में आज बातचीत होने की संभावना है.