नई दिल्ली:2024 में आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई तय की गई है. इसके चलते, कई टैक्सपेयर ने दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. कई ने पहले ही अपना आयकर रिटर्न दाखिल कर दिया है. आयकर विभाग की वेबसाइट के अनुसार 14 जुलाई 2024 तक 2.7 करोड़ से अधिक ITR दाखिल किए जा चुके हैं, जो पिछले साल इसी अवधि के दौरान दाखिल किए गए रिटर्न की तुलना में 13 फीसदी अधिक है.
13 जुलाई को हर दिन दाखिल किए जाने वाले ITR की संख्या 13 लाख को पार कर गई. और 31 जुलाई 2024 की नियत तिथि के करीब आने के साथ ही इसमें हर दिन बढ़ोतरी हो रही है. जहां AY 2024-25 के लिए 1 करोड़ ITR दाखिल करने का मील का पत्थर 23 जून 2024 को आया, वहीं 2 करोड़ का मील का पत्थर 7 जुलाई को आया जो पिछले साल की तुलना में पहले ही आ गया है.