दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

क्या इस वजह से सरकार बढ़ाएगी इनकम टैक्स फाइल करने की लास्ट डेट? - ITR E filing portal glitches - ITR E FILING PORTAL GLITCHES

ITR E-filing portal glitches- कई टैक्सपेयर ने आयकर विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल पर अपना आयकर रिटर्न दाखिल करते समय गड़बड़ियों का सामना करने की बात कही है. याद दिला दें कि आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई, 2024 है. पढ़ें पूरी खबर...

ITR E-filing portal glitches
(प्रतीकात्मक फोटो) (Getty Image)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 16, 2024, 3:02 PM IST

नई दिल्ली:2024 में आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई तय की गई है. इसके चलते, कई टैक्सपेयर ने दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. कई ने पहले ही अपना आयकर रिटर्न दाखिल कर दिया है. आयकर विभाग की वेबसाइट के अनुसार 14 जुलाई 2024 तक 2.7 करोड़ से अधिक ITR दाखिल किए जा चुके हैं, जो पिछले साल इसी अवधि के दौरान दाखिल किए गए रिटर्न की तुलना में 13 फीसदी अधिक है.

13 जुलाई को हर दिन दाखिल किए जाने वाले ITR की संख्या 13 लाख को पार कर गई. और 31 जुलाई 2024 की नियत तिथि के करीब आने के साथ ही इसमें हर दिन बढ़ोतरी हो रही है. जहां AY 2024-25 के लिए 1 करोड़ ITR दाखिल करने का मील का पत्थर 23 जून 2024 को आया, वहीं 2 करोड़ का मील का पत्थर 7 जुलाई को आया जो पिछले साल की तुलना में पहले ही आ गया है.

अधिकांश टैक्सपेयर जुलाई में अपना आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए एक्टिव हो जाते हैं. विशेष रूप से वेतनभोगी व्यक्ति, जिन्हें प्रत्येक वर्ष जून के अंत में अपने नियोक्ता से फॉर्म 16 प्राप्त होता है, जो कर दाखिल करने के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है. यह पहली बार नहीं है जब टैक्सपेयर की ओर से ऐसी शिकायतें सामने आई हैं. पिछले वर्षों में भी ऐसी खबरें सामने आई हैं कि तकनीकी गड़बड़ियों के कारण कर दाखिल करने में देरी हुई है और कुछ उपयोगकर्ताओं को अपना रिटर्न दाखिल करने से भी रोका गया है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details