नई दिल्ली:ई-कॉमर्स कंपनियां 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर खरीदारी पर बड़े ऑफर्स देने की तैयारी कर रही हैं. इसमें डिस्काउंट, कैश बैक, अभी खरीदें बाद में भुगतान करें जैसे ऑफर्स शामिल हैं. खास तौर पर पे-लेटर करने के विकल्प के साथ, उपभोक्ताओं को सामान खरीदने के कुछ दिनों के भीतर भुगतान करने की सुविधा मिलती है. हालांकि, क्या इन विकल्पों का इस्तेमाल करने के लिए आपको क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना चाहिए? कई लोगों को संदेह रहता है कि इनमें से सबसे बेहतर कौन-सा है. हालांकि, अगर दोनों में से किसी के जरिए खरीदारी की जाए तो दोनों में बहुत ज्यादा अंतर नहीं है.
क्या है खास?
क्रेडिट कार्ड, बाय नाउ पे लेटर, दो पेमेंट ऑप्शन भी खरीदे गए सामान के भुगतान के लिए कुछ समय देते हैं. इन दोनों तरीकों की क्रेडिट लिमिट होती है. लिमिट पार होने पर खरीदारी नहीं की जा सकेगी. समय पर भुगतान न करने पर इन दोनों तरीकों में पेनाल्टी लगाई जाती है.
रिवार्ड पॉइंट, कैश बैक
क्रेडिट कार्ड से की गई खरीदारी पर रिवार्ड पॉइंट मिलते हैं. क्रेडिट कार्ड बैलेंस चुकाने के लिए 30 से 50 दिन का समय देते हैं. इसके अलावा, क्रेडिट कार्ड नो कॉस्ट EMI की सुविधा भी देते हैं.