दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

शॉपिंग क्रेडिट कार्ड से करें या Buy Now Pay Later से, जानिए किसमें मिलेगा ज्यादा ऑफर - Credit Card vs Buy Now Pay Later - CREDIT CARD VS BUY NOW PAY LATER

Credit Card vs Buy Now Pay Later- ऑनलाइन शपिंग तेजी से बढ़ रहा है. उसी के साथ क्रेडिट कार्ड और बाई नाउ पे लेटर भी बढ़ रहा है. लोग स्मार्टफोनया कोई गैजेट से लेकर शाने-पीने का सामान ऑनलाइन खरीद रहे हैं. क्या इन विकल्पों का इस्तेमाल करने के लिए आपको क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना चाहिए? पढ़ें पूरी खबर...

CREDIT CARD VS BUY NOW PAY LATER
शॉपिंग क्रेडिट कार्ड से करें या Buy Now Pay Later से (Getty Images)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 2, 2024, 1:27 PM IST

नई दिल्ली:ई-कॉमर्स कंपनियां 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर खरीदारी पर बड़े ऑफर्स देने की तैयारी कर रही हैं. इसमें डिस्काउंट, कैश बैक, अभी खरीदें बाद में भुगतान करें जैसे ऑफर्स शामिल हैं. खास तौर पर पे-लेटर करने के विकल्प के साथ, उपभोक्ताओं को सामान खरीदने के कुछ दिनों के भीतर भुगतान करने की सुविधा मिलती है. हालांकि, क्या इन विकल्पों का इस्तेमाल करने के लिए आपको क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना चाहिए? कई लोगों को संदेह रहता है कि इनमें से सबसे बेहतर कौन-सा है. हालांकि, अगर दोनों में से किसी के जरिए खरीदारी की जाए तो दोनों में बहुत ज्यादा अंतर नहीं है.

क्या है खास?
क्रेडिट कार्ड, बाय नाउ पे लेटर, दो पेमेंट ऑप्शन भी खरीदे गए सामान के भुगतान के लिए कुछ समय देते हैं. इन दोनों तरीकों की क्रेडिट लिमिट होती है. लिमिट पार होने पर खरीदारी नहीं की जा सकेगी. समय पर भुगतान न करने पर इन दोनों तरीकों में पेनाल्टी लगाई जाती है.

रिवार्ड पॉइंट, कैश बैक
क्रेडिट कार्ड से की गई खरीदारी पर रिवार्ड पॉइंट मिलते हैं. क्रेडिट कार्ड बैलेंस चुकाने के लिए 30 से 50 दिन का समय देते हैं. इसके अलावा, क्रेडिट कार्ड नो कॉस्ट EMI की सुविधा भी देते हैं.

साथ ही, बाय नाउ पे लेटर ऑप्शन में रिवार्ड पॉइंट नहीं मिलते. इस ऑप्शन के जरिए खरीदारी करने वाले किस्तों में बैलेंस चुका सकते हैं. कई बार बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के EMI के जरिए भुगतान करने का मौका मिलता है.

दोनों में से कौन बेहतर है?
अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड है, तो ऑनलाइन शॉपिंग करते समय उस कार्ड का इस्तेमाल करना बेहतर है. क्योंकि इससे आपको कैशबैक और रिवार्ड पॉइंट मिल सकते हैं. इसके अलावा, नो कॉस्ट EMI ऑप्शन का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड नहीं है या आपने अपनी क्रेडिट लिमिट पार कर ली है, तो बाय नाउ पे लेटर ऑप्शन एक अच्छा विकल्प है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details