दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

इस कंपनी ने Tata और Bajaj को पछाड़कर IPO का नया रिकॉर्ड बनाया - WAAREE BEATS TATAS AND BAJAJ IPO

वारी एनर्जीज ने बजाज हाउसिंग फाइनेंस और टाटा टेक्नोलॉजीज के आईपीओ को पछाड़ कर एक नया रिकॉर्ड बना दिया है.

Waaree Energies beats Tatas and Bajaj IPO
प्रतीकात्मक फोटो (Getty Image)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 24, 2024, 12:21 PM IST

मुंबई:भारी चर्चा के बीच वारी एनर्जीज के आईपीओ ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. वारी एनर्जीज को 97.34 लाख आवेदन मिले जो भारत के प्राथमिक बाजार के इतिहास में किसी भी आईपीओ के लिए अब तक का सबसे अधिक है.

पिछला रिकॉर्ड बजाज हाउसिंग फाइनेंस के पास था, जिसके आईपीओ को लगभग 90 लाख आवेदन मिले थे. टाटा टेक्नोलॉजीज के पास 73 लाख आवेदन आए थे.

4,321 करोड़ रुपये के आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली और 2.41 लाख करोड़ रुपये की बोलियां प्राप्त हुईं. संस्थागत कैटेगरी में 208 गुना और गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से में 62 गुना सब्सक्रिप्शन के कारण कुल सब्सक्रिप्शन 76 गुना रहा.

कंपनी के शेयरों की ग्रे मार्केट में भी मजबूत मांग है, जो इश्यू प्राइस से करीब 97 फीसदी अधिक मौजूदा जीएमपी में रिफ्लेक्ट होती है. आईपीओ की ऊपरी कीमत 1,503 रुपये है.

विश्लेषक वारी एनर्जीज की विकास कहानी पर आशावादी हैं, क्योंकि यह महत्वाकांक्षी वैश्विक विस्तार योजनाओं के साथ पीवी मॉड्यूल-निर्माण में बाजार की अग्रणी कंपनी है. कंपनी ने आईपीओ से जुटाई गई पैसों का यूज प्रमुख पहलों के लिए करने का प्रस्ताव रखा है, जिसमें ओडिशा में सिल्लियां, वेफर्स, सौर सेल और पीवी मॉड्यूल के लिए 6 गीगावाट (जीडब्ल्यू) विनिर्माण सुविधा स्थापित करना, साथ ही सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों का समर्थन करना शामिल है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details