नई दिल्ली:भारती एयरटेल के चेयरमैन सुनील मित्तल ने कहा कि वोडाफोन आइडिया (Vi) को इंडस टावर्स के सभी पिछले बकाए चुकाने चाहिए. नहीं तो टेलीकॉम कंपनी को 5G जैसी किसी भी नई सेवा के लिए टावर कंपनी के इंफ्रास्ट्रक्चर का यूज करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इंडस टावर्स में एयरटेल सबसे बड़ा शेयरधारक है, जिसकी हिस्सेदारी करीब 48 फीसदी है.
मित्तल ने मीडिया से कहा कि वोडाफोन आइडिया तक नई सर्विस नहीं पा सकेंगे, जब तक वे पैसे नहीं चुका देते. उनके पास बहुत सारे पुराने बकाए हैं, जिन्हें उन्हें चुकाना है. उन्होंने पैसे जुटाए हैं, अब उन्हें चुकाने में सक्षम होना चाहिए.
इसके साथ ही सुनील मित्तल ने कहा कि इंडस बोर्ड अपने निर्णयों को लेकर लचीला रहेगा, भले ही Vi पर्याप्त राशि का भुगतान करे और बाकी के लिए शेड्यूल दे. उस स्थिति में, इंडस बोर्ड इस पर विचार करेगा. मित्तल ने कहा कि इसका उद्देश्य उन्हें इंडस के लिए अधिक किरायेदारी और बिजनेस में शामिल करना है.
एम्बिट कैपिटल का अनुमान
एम्बिट कैपिटल ने अनुमान लगाया है कि यूके के वोडाफोन समूह और भारत के आदित्य बिड़ला समूह (एबीजी) का संयुक्त उद्यम इंडस को लगभग 10,000 करोड़ रुपये का पिछला बकाया देगा. वीआई इंडस के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह टावर कंपनी के राजस्व में लगभग 40 फीसदी का योगदान देता है.