दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

10 फीसदी डिस्काउंट पर वोडाफोन आइडिया FPO के शेयर हुए लिस्ट - Vodafone Idea FPO Listing - VODAFONE IDEA FPO LISTING

Vodafone Idea FPO Listing- वोडाफोन आइडिया एफपीओ के शेयर गुरुवार को फोकस में हैं क्योंकि फॉलो-ऑन-पब्लिक ऑफरिंग (एफपीओ) में जारी प्रतिभूतियां आज शेयर बाजार में लिस्ट हुए. कंपनी के शेयर गिरावट के साथ कारोबार कर रहे. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Apr 25, 2024, 10:23 AM IST

मुंबई:वोडाफोन आइडिया आज शेयर बाजार में लिस्ट हो गया है. एफपीओ को जहां जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. ऑफर करीब 7 गुना सब्सक्राइब हुआ था. लेकिन एफपीओ की थोड़ा कमजोर लिस्टिंग हुई है. फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर 10 फीसदी के डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ है. FPO के बाद कंपनी के कुल 6648 शेयर बाजार में होंगे.

बुधवार को वोडाफोन के शेयरों में जोरदार मुनाफावसूली देखी गई और वे 9 फीसदी गिरकर 13.09 रुपये पर आ गए. वहीं, मंगलवार को स्टॉक 12 फीसदी बढ़कर 14.39 रुपये पर पहुंच गया. वोडाफोन आइडिया का कुल बाजार पूंजीकरण 65,000 करोड़ रुपये है. अपनी लिस्टिंग से पहले, वोडाफोन आइडिया के एफपीओ शेयर 1.40 रुपये के ग्रे मार्केट प्रीमियम पर चल रहे हैं.

वोडाफोन आइडिया एफपीओ के बारे में
बता दें कि वोडाफोन आइडिया का एफपीओ 18 अप्रैल से 22 अप्रैल के बीच बोली के लिए खोला गया था. कंपनी ने अपने शेयरों को 10-11 रुपये प्रति शेयर के निर्धारित मूल्य बैंड में पेश किया था. लॉट साइज 1,298 शेयर था. कंपनी ने अपनी फॉलो-ऑन पेशकश से कुल 18,000 करोड़ रुपये जुटाए, जो पूरी तरह से 16,36,36,36,363 इक्विटी शेयरों की ताजा शेयर बिक्री थी.

इस इश्यू को कुल मिलाकर 6.36 गुना सब्सक्राइब किया गया, जिससे लगभग 1,14,500 करोड़ रुपये की बोलियां प्राप्त हुईं. योग्य संस्थागत बोलीदाताओं (क्यूआईबी) के लिए आरक्षित कोटा 17.56 गुना बुक किया गया था, गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए कोटा 4.13 गुना सब्सक्राइब किया गया था. तीन दिवसीय बोली प्रक्रिया के दौरान खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्से में केवल 92 फीसदी के लिए बोली लगी.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details