नई दिल्ली:रिश्वतखोरी को लेकर अमेरिका अडाणी समूह और संस्थापक की जांच कर रहा है. ब्लूमबर्ग के रिपोर्ट से ये सामने आई है. ब्लूमबर्ग के अनुसार, अमेरिका ने इसके संस्थापक गौतम अडाणी के आचरण पर ध्यान केंद्रित करने के लिए अडाणी समूह की अपनी जांच का दायरा बढ़ा दिया है. और क्या कंपनी रिश्वतखोरी में शामिल हो सकती है.
रिपोर्ट के मुताबिक इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या अडाणी यूनिट या गौतम अडाणी सहित कंपनी से जुड़े लोग, एक ऊर्जा परियोजना पर अनुकूल व्यवहार के लिए भारत में अधिकारियों को भुगतान करने में शामिल थे. रिपोर्ट में कहा गया है कि न्यूयॉर्क के पूर्वी जिले के अमेरिकी अटॉर्नी कार्यालय और वाशिंगटन में न्याय विभाग की धोखाधड़ी इकाई जांच का काम संभाल रही है. और भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी एज्योर पावर ग्लोबल पर भी नजर रख रही है.