नई दिल्ली:लगभग 10 बिलियन पासवर्ड वाली एक फाइल कथित तौर पर एक ऑनलाइन हैकिंग फोरम पर पोस्ट की गई है. एक रिपोर्ट के मुताबिक यह अब तक लीक हुए पासवर्ड का सबसे बड़ा संकलन हो सकता है. फाइल में दुनिया भर में हाल ही में और पुराने डेटा उल्लंघनों में समझौता किए गए पासवर्ड शामिल हैं. इसके कारण, क्रेडेंशियल स्टफिंग हमलों की संभावना बढ़ सकती है. इसमें किसी यूजर के खाते के लिए यूज किए जाने वाले एक समझौता किए गए पासवर्ड का यूज हैकर द्वारा दूसरे खाते में चोरी लगाने के लिए किया जा सकता है.
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फाइल में सभी पासवर्ड नए नहीं लग रहे थे. इसका मतलब है कि वे पहले भी लीक हो चुके हैं. इससे क्रेडेंशियल स्टफिंग की संभावना बढ़ जाती है.