नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट 2024-25 पेश कर दिया है. वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण की शुरुआत में साफ किया कि इस साल के बजट का फोकस पूरी तरह मिडिल क्लास, रोजगार और MSME सेक्टर पर होगा. देश में महंगाई पर निर्मला सीतारमण ने कहा कि इनफ्लेशन के 4 फीसदी के टारगेट के करीब हम पहुंच रहे हैं.
बजट में वित्त मंत्री ने कई प्रोड्क्ट और सर्विस पर लगने वाले टैक्स में बदलाव की घोषणा की है. टैक्स घटने से जहां कई प्रोडक्ट अब सस्ते हो जाएंगे. वहीं, टैक्स बढ़ने से कई प्रोडक्ट्स की कीमतों में इजाफा होगा. तो चलिए अब आपको बताते हैं कि कौन सी चीज सस्ती होगी और कौन सी महंगी.
बजट में क्या सस्ता क्या महंगा? (ETV Bharat Graphics) मोबाइल फोन पर सीमा शुल्क घटाया
वित्त मंत्री ने सोलर सेल और पैन निर्माण पर टैक्स में छूट का ऐलान किया है. इसके अलावा उन्होंने मोबाइल फोन और उसके चार्जर पर सीमा शुल्क 15 फीसदी कम करने का प्रस्ताव रखा है, जिससे यह प्रोडक्ट्स सस्ते होंगे. साथ ही चमड़े से बने सामना भी सस्ते होंगे.
ये चीजें भी होंगी सस्ती
चमड़ा और कपड़ा क्षेत्रों में निर्यात की प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाने के लिए, बत्तख या हंस से प्राप्त वास्तविक डाउन फिलिंग मैटेरियल पर बीसीडी को कम कर दिया गया है. जिससे इनकी कीमतों में भी कमी होगी. न्यूक्लियर एनर्जी, रेन्युबल एनर्जी, स्पेस, डिफेंस, हाई टेक्नोलॉजि वाले इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे क्षेत्रों के लिए 25 महत्वपूर्ण खनिजों पर सीमा शुल्क से पूरी तरह छूट दी गई है और उनमें से दो पर बीसीडी कम कर दिया गया है.
स्टील और कॉपर पर भी कस्टम ड्यूटी घटी
सरकार ने स्टील और कॉपर पर भी कस्टम ड्यूटी घटा दी है. सरकार ने गोल्ड और सिल्वर पर भी बेसिक कस्टम ड्यूटी घटाई है. वित्त मंत्री ने कैंसर के इलाज की तीन दवाओं पर भी मूल सीमा शुल्क से छूट देने की घोषणा की है, जिससे ये दवाएं भी सस्ती हो जाएंगी.
क्या हुआ महंगा?
वित्त मंत्री ने अमोनियम नाइट्रेट पर सीमा शुल्क बढ़ाकर 10 प्रतिशत और गैर-बायोडिग्रेडेबल प्लास्टिक पर 25 प्रतिशत करने का प्रस्ताव रखा है, जिससे यह चीजें भी महंगी हो गई हैं. इसके अलावा स्पेसिफिक कम्युनिकेशन डिवाइस पर भी सीमा शुल्क 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत किया गया है.
यह भी पढ़ें- वित्त मंत्री की किसानों को सौगात, 1.52 लाख करोड़ रुपये किए आवंटित, 10 हजार बायो रिसर्च सेंटर बनाने का ऐलान