मुंबई:कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के शेयरों में गिरावट दर्ज की जा रही है. शुरूआती कारोबार के दौरान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज के शेयरों में 3 फीसदी से अधिक की गिरावट देखी गई, जिसके शेयर इंट्रा-डे में 4022 रुपये के न्यूनतम स्तर पर आ गए. टाटा संस द्वारा टीसीएस में अपनी हिस्सेदारी का कुछ हिस्सा बेचने की खबर से शेयरों में गिरावट दर्ज की गई है. भारतीय आईटी दिग्गज के शेयर की कीमत मंगलवार की सुबह के डील के दौरान बिकवाली के दायरे में आ गई. संभावित विक्रेता टाटा संस है, जिसने कथित तौर पर भारत की सबसे बड़ी आईटी सेवा फर्म में 2.34 करोड़ शेयर बेचने की पेशकश की है.
सुबह 10 बजे तक टीसीएस के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर लगभग 3 फीसदी गिरकर 4,032.50 रुपये पर कारोबार कर रहे. पिछले सत्र में एनएसई पर टीसीएस के शेयर 1.78 फीसदी गिरकर 4,219.25 रुपये पर बंद हुए थे.