हरे निशान पर बंद हुआ बाजार, निफ्टी 21,780 पर, सेंसेक्स 175 अंक ऊपर, ग्रासिम इंडस्ट्रीज टॉप गेनर
Stock Market Update- भारतीय शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन ग्रीन जोन में क्लोज हुए. बीएसई पर सेंसेक्स 177 अंकों के उछाल के साथ 71,606 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.29 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 21,781 पर क्लोज हुआ. पढ़ें पूरी खबर...
मुंबई:कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 177 अंकों के उछाल के साथ 71,606पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.29 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 21,781पर क्लोज हुआ.
आज के कारोबार के दौरान ग्रासिम इंडस्ट्रीज, अपोलो हॉस्पिटल, एसबीआई, सन फर्मा टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, महिंद्रा एंड महिंद्रा, ओएनजीसी, एनटीपीसी, यूपिएल ने गिरावट के साथ कारोबार किए है.
बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 1 फीसदी की गिरावट आई. क्षेत्रीय मोर्चे पर, ऑटो, पूंजीगत सामान, तेल एवं गैस, मेटल, बिजली और रियल्टी प्रत्येक में 0.5 से 2 फीसदी की गिरावट आई. दूसरी ओर, पीएसयू बैंक और फार्मा इंडेक्स 0.5 फीसदी ऊपर रहे.
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भारत में सी-390 मिलेनियम मीडियम ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट पर सहयोग की घोषणा की है.
वैश्विक प्रतिस्पर्धियों के कमजोर संकेतों के बीच शुक्रवार के कारोबार में इक्विटी बेंचमार्क सूचकांक अस्थिर थे. जैसा कि कहा गया है, व्यापक बाजार में बिकवाली काफी गहरी थी, जिसमें मिडकैप और स्मॉलकैप दोनों सूचकांक 2.5 फीसदी से अधिक गिर गए. 350 से अधिक कंपनियां शुक्रवार को अपनी दिसंबर तिमाही की आय की घोषणा करेंगी, जिसमें स्ट्रीट हीरो मोटोकॉर्प, मामाराथ की मूल कंपनी होनासा कंज्यूमर और टाटा पावर के नतीजों पर नजर रखेगी.
सुबह का कारोबार कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार सपाट पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 179 अंकों के गिरावट के साथ 71,248 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.22 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 21,671 पर ओपन हुआ.