मुंबई:कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 360 अंकों के गिरावट के साथ 71,725पर क्लोज हुआ. एनएसई पर निफ्टी 0.39 फीसदी के गिरावट के साथ 21,767पर बंद हुआ.
आज के कारोबार के दौरान कोल इंडिया, टाटा मोटर्स, बीपीसीएल, सिप्ला टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. यूपिएल, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व ने गिरावट के साथ कारोबार किया है. यूपियल 11.18 फीसदी गिरकर 474.00 रुपये पर बंद हुआ. सेक्टर के मोर्चे पर, ऑटो, फार्मा, मेटल, तेल और गैस, बिजली और रियल्टी 0.5-1 फीसदी ऊपर रहे.
भारतीय रुपया शुक्रवार के 82.92 के मुकाबले सोमवार को 14 पैसे गिरकर 83.06 प्रति डॉलर पर बंद हुआ.