दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

लाल निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 390 अंक लुढ़का, यूपीएल 11 फीसदी गिरा - शेयर बाजार अपडेट

Stock Market Update- भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के पहले दिन लाल निशान पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 390 अंकों के गिरावट के साथ 71,725 पर क्लोज हुआ. एनएसई पर निफ्टी 0.39 फीसदी के गिरावट के साथ 21,767 पर बंद हुआ. पढ़ें पूरी खबर...

Stock Market (File Photo)
स्टॉक मार्केट (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 5, 2024, 3:38 PM IST

मुंबई:कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 360 अंकों के गिरावट के साथ 71,725पर क्लोज हुआ. एनएसई पर निफ्टी 0.39 फीसदी के गिरावट के साथ 21,767पर बंद हुआ.

आज के कारोबार के दौरान कोल इंडिया, टाटा मोटर्स, बीपीसीएल, सिप्ला टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. यूपिएल, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व ने गिरावट के साथ कारोबार किया है. यूपियल 11.18 फीसदी गिरकर 474.00 रुपये पर बंद हुआ. सेक्टर के मोर्चे पर, ऑटो, फार्मा, मेटल, तेल और गैस, बिजली और रियल्टी 0.5-1 फीसदी ऊपर रहे.

भारतीय रुपया शुक्रवार के 82.92 के मुकाबले सोमवार को 14 पैसे गिरकर 83.06 प्रति डॉलर पर बंद हुआ.

सुबह के कारोबार में बेंचमार्क सूचकांकों की शुरुआत कमजोर रही, लेकिन दिन के दौरान उनमें सुधार हुआ और हरे निशान में कारोबार हुआ. लेकिन बाजार बंद लाल निशान पर हुआ.

शुक्रवार को वॉल स्ट्रीट के रिकॉर्ड बंद होने के बाद यूरोपीय शेयरों में तेजी आई, क्योंकि फेडरल रिजर्व के जेरोम पॉवेल ने दोहराया कि केंद्रीय बैंक द्वारा ब्याज दरों में कटौती के लिए बाजार को मार्च से आगे इंतजार करना पड़ सकता है.

सुबह का कारोबार
कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 69 अंकों के गिरावट के साथ72,016पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.04 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 21,844 पर ओपन हुआ.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details