दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

सेंसेक्स और निफ्टी में शुरुआती कारोबार में तेजी - stock market Today - STOCK MARKET TODAY

एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में, जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की नुकसान में रहे. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 86.30 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.

STOCK MARKET TODAY
सेंसेक्स और निफ्टी में शुरुआती कारोबार में तेजी

By PTI

Published : Mar 28, 2024, 10:31 AM IST

मुंबई:घरेलू सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में तेजी आई. बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 342.48 अंक चढ़कर 73,338.79 अंक पर पहुंच गया. एनएसई निफ्टी 96.25 अंक बढ़कर 22,219.90 अंक पर रहा. सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, पावर ग्रिड और इंफोसिस के शेयर लाभ में रहे. एचसीएल टेक्नोलॉजीज, मारुति, टेक महिंद्रा और एशियन पेंट्स के शेयर में गिरावट आई.

एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में, जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की नुकसान में रहे. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.24 प्रतिशत की बढ़त के साथ 86.30 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को शुद्ध रूप से 2,170.32 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे.

रुपया शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.33 पर स्थिर
मजबूत अमेरिकी मुद्रा और कच्चे तेल की ऊंची कीमतों के बीच रुपया बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.33 पर स्थिर रहा. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि सकारात्मक घरेलू बाजारों और विदेशी कोषों के प्रवाह ने भारतीय मुद्रा में गिरावट को रोकने में मदद की. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.32 प्रति डॉलर पर खुला और शुरुआती सौदों में गिरावट के बाद 83.33 प्रति डॉलर पर पहुंच गया जो पिछले बंद भाव के बाराबर है.

रुपया बुधवार को चार पैसे की गिरावट के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 83.33 पर बंद हुआ था. इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की मजबूती को परखने वाला डॉलर सूचकांक 0.01 प्रतिशत की बढ़त के साथ 104.07 पर कारोबार कर रहा था. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.53 प्रतिशत की बढ़त के साथ 86.56 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को शुद्ध रूप से 2,170.32 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे.

पढ़ें:शेयर बाजार में आज से लागू हो रहा T+0 निपटान नियम, जानिए क्या है T+0 Settlement All You Need To Know - T PLUS 0 SETTLEMENT

ABOUT THE AUTHOR

...view details