दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

तेजी के साथ खुलने के बाद लुढ़का शेयर बाजार, सेंसेक्स 35 अंक नीचे, निफ्टी 23,511 पर - Stock Market Update - STOCK MARKET UPDATE

Stock Market Update- भारतीय शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन रेड जोन में कारोबार कर रहे है. बीएसई पर सेंसेक्स 35 अंकों की गिरावट के साथ 77,297.71 पर कारोबार कर रहा है. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.02 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 23,511.75 पर कारोबार कर रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

Stock Market
शेयर बाजार (प्रतीकात्मक फोटो) (ETV Bharat)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 20, 2024, 9:21 AM IST

Updated : Jun 20, 2024, 10:39 AM IST

मुंबई:कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार तेजी के साथ खुलने के बाद रेड जोन में कारोबार कर रहा है. बीएसई पर सेंसेक्स 35 अंकों की गिरावट के साथ 77,297.71 पर कारोबार कर रहा है. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.02 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 23,511.75 पर कारोबार कर रहा है.

ओपनिंग का कारोबार
कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार तेजी के साथ खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 94 अंकों की उछाल के साथ 77,432.31 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.11 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 23,540.75 पर खुला.

बाजार खुलने के साथ ही कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल और इंडसइंड बैंक निफ्टी पर बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहे, जबकि सन फार्मा, बजाज फाइनेंस, डॉ रेड्डीज लैब्स, पावर ग्रिड कॉर्प और एचडीएफसी लाइफ गिरावट के साथ कारोबार कर रहे है.

बुधवार का बाजार
कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार उतार-चढ़ाव के साथ सपाट पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 49 अंकों की उछाल के साथ 77,350.34 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.15 फीसदी की गिरावट के साथ 23,521.60 पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान ईआईडी पैरी, जुबिलेंट इंग्रेविया, आलोक इंडस्ट्रीज, त्रिवेणी इंजी टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, सोभा, वैबको इंडिया, केईआई इंडस्ट्रीज, मझगांव डॉक टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.

बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक लाल निशान पर कारोबार किए. सेक्टरों में बैंक और आईटी को छोड़कर बाकी सभी सूचकांक लाल निशान पर कारोबार किए. बुधवार को लगातार चौथे सत्र में निफ्टी और सेंसेक्स ने नए रिकॉर्ड उच्च स्तर को छुआ. बैंकिंग और आईटी शेयरों में तेजी के पीछे नरम अमेरिकी खुदरा बिक्री डेटा जारी होने के बाद तेजी आई, जिससे फेडरल रिजर्व द्वारा सितंबर में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें मजबूत हुईं.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jun 20, 2024, 10:39 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details