गिरावट के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 195 अंक लुढ़का, निफ्टी 22,000 से नीचे
Stock Market Update- भारतीय शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन रेड जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 195 अंकों के गिरावट के साथ 72,575 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.24 फीसदी के गिरावट के साथ 21,945 पर ओपन हुआ. पढ़ें पूरी खबर...
मुंबई:कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार लाल निशान पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 195 अंकों के गिरावट के साथ 72,575पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.24 फीसदी के गिरावट के साथ 21,945 पर ओपन हुआ.
बाजार खुलने के साथ ही निफ्टी पर कोल इंडिया, हिंडाल्को, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एमएंडएम और इंफोसिस बढ़त के साथ कारोबार कर पहे, जबकि घाटे में रहने वाले शेयरों में बजाज ऑटो, एचडीएफसी लाइफ, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील और आयशर मोटर्स शामिल है. वहीं, भारतीय रुपये की बात करें तो बुधवार के 82.86 के मुकाबले गुरुवार को 81.84 प्रति डॉलर पर सपाट खुला.
बुधवार का बाजार कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ हुआ बंद. बीएसई पर सेंसेक्स 906 अंकों के गिरावट के साथ 72,720पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 1.60 फीसदी के गिरावट के साथ 21,979 पर बंद हुआ. बुधवार के कारोबारी सत्र में निवेशकों की 14 लाख करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति को नुकसान हुआ.
व्यापक बाजार में दो साल में सबसे बड़ी एक दिवसीय बिकवाली देखी गई है. निफ्टी मिडकैप और निफ्टी स्मॉलकैप दोनों इंडेक्स 4 फीसदी से अधिक गिरे. कारोबार के दौरान आईटीसी, कोटाक महीन्द्रा, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, पावर ग्रीड, कोल इंडिया लीमिटेड, अडाणी एंटरप्राइजेज, अडाणी पोर्ट ने गिरावट के साथ कारोबार किए.