मुंबई:कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार सपाट पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 143 अंकों के उछाल के साथ 79,187.67 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.22 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 23,967.45 पर खुला.
गुरुवार का कारोबार
कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ रेड जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 1190 अंकों की गिरावट के साथ 79,043.74 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 1.49 फीसदी की गिरावट के साथ 23,914.15 पर बंद हुआ.
कारोबार के दौरान निफ्टी पर एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एचडीएफसी लाइफ, इंफोसिस, एमएंडएम, एचसीएल टेक्नोलॉजीज के शेयर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. जबकि अडाणी एंटरप्राइजेज, श्रीराम फाइनेंस, एसबीआई, सिप्ला के शेयर टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.