मुंबई:कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार सपाट पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 44 अंकों की बढ़ोतरी साथ 85,214.09 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.05 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 26,017.40 पर खुला.
बाजार खुलने के साथ ही निफ्टी पर एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, मारुति सुजुकी, श्रीराम फाइनेंस, टाटा मोटर्स और टेक महिंद्रा बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहे, जबकि हीरो मोटोकॉर्प, हिंडाल्को, एक्सिस बैंक, टाटा स्टील और जेएसडब्ल्यू स्टील गिरावट के साथ कारोबार कर रहे.
बुधवार का बाजार
कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 268 अंकों की उछाल के साथ 85,182.29 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.28 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 26,013.15 पर बंद हुआ.