जन्माष्टमी पर शेयर बाजार तेजी के साथ हुए बंद, सेंसेक्स 631 अंक उछला, निफ्टी 25,000 के पार - Stock Market Today
Stock Market Today- भारतीय शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन हरे निशान पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 631 अंकों की उछाल के साथ 81,718.11 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.74 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 25,006.40 पर बंद हुआ. पढ़ें पूरी खबर...
मुंबई:कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 631 अंकों की उछाल के साथ 81,718.11 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.74 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 25,006.40 पर बंद हुआ.
निफ्टी में सबसे ज्यादा लाभ पाने वाले शेयरों में हिंडाल्को, एनटीपीसी, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, बजाज फिनसर्व और ओएनजीसी शामिल रहे, जबकि नुकसान में रहने वालों में अपोलो हॉस्पिटल्स, हीरो मोटोकॉर्प, अडाणी पोर्ट्स, आयशर मोटर्स और नेस्ले इंडिया शामिल रहे.
आज के कारोबार जेएम फाइनेंशियल, जीएसपीएल, होनासा कंज्यूमर, मोतीलाल ओसवाल टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, कैडिला हेल्थकेयर, सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी, पेटीएम, अजंता फार्मा टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.
सूचना प्रौद्योगिकी, धातु, तेल एवं गैस, रियल्टी में 1-2 फीसदी की बढ़त के साथ सभी क्षेत्रीय सूचकांक हरे निशान में बंद हुए.
बीएसई मिडकैप सूचकांक में 0.5 फीसदी और स्मॉलकैप सूचकांक में 0.2 फीसदी की बढ़त रही.
सोमवार को भारतीय रुपया 83.90 प्रति डॉलर पर स्थिर बंद हुआ तथा शुक्रवार को 83.90 पर बंद हुआ.
ओपनिंग का बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 220 अंकों की उछाल के साथ 81,306.91 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.36 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,912.25 पर खुला.