दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

शेयर बाजार रेड जोन में खुला, सेंसेक्स 400 अंक टूटा, निफ्टी 23,191 पर - STOCK MARKET TODAY

भारतीय शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन सपाट पर खुला.

Stock Market
प्रतीकात्मक फोटो (Getty Image)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 17, 2025, 9:29 AM IST

मुंबई:कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार रेड जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 400 अंकों की गिरावट के साथ 76,663.40 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.51 फीसदी की गिरावट के साथ 23,191.75 पर खुला.

गुरुवार का बाजार
कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन ग्रीन जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 318 अंकों की उछाल के साथ 77,042.82 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.42 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 23,311.80 पर बंद हुआ.

कारोबार के दौरान निफ्टी पर एचडीएफसी लाइफ, श्रीराम फाइनेंस, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के शेयर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. जबकि ट्रेंट, टाटा कंज्यूमर, डॉ रेड्डीज लैब्स, एचसीएल टेक, नेस्ले के शेयर टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.

बीएसई मिडकैप इंडेक्स में 1 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.5 फीसदी की तेजी रही. सेक्टरों में कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, आईटी, एफएमसीजी, फार्मा को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए, जिनमें मेटल, मीडिया, ऑयल एंड गैस, पीएसयू बैंक, रियल्टी, ऑटो में 0.5-1 फीसदी की तेजी रही.

वित्तीय दिग्गज कंपनियों और रिलायंस इंडस्ट्रीज में बढ़त के कारण गुरुवार को भारतीय बेंचमार्क सूचकांकों में लगातार तीसरे सत्र में तेजी आई. दिसंबर में अमेरिका में महंगाई में कमी आने से अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा दरों में और कटौती की उम्मीदें बढ़ गई हैं.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details