मुंबई:कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन शेयर बाजार रेड जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 277 अंकों की गिरावट के साथ 81,427.07पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 24,584.80पर खुला.
आज के कारोबार के दौरान रेल विकास निगम, वरुण बेवरेजेज, वेदांता, एबॉट इंडिया, हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी, गेब्रियल पेट स्ट्रैप्स, एवरेस्ट इंडस्ट्रीज, रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया, विप्रो, हाईटेक कॉर्पोरेशन, एसआरएफ और जीएमआर एयरपोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे स्टॉक फोकस में रहेंगे.
सोमवार का कारोबार
कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 384 अंकों की गिरावट के साथ 81,748.57 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.45 फीसदी की गिरावट के साथ 24,655.70 पर बंद हुआ.