हैदराबाद: Vodafone Idea (Vi) ने भारत में चुपचाप 5G सर्विस शुरू कर दी हैं. यह जानकारी एक रिपोर्ट के माध्यम से सामने आई है. दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी ने अपनी 5G सेवाएं बेंगलुरु, चेन्नई, कोलकाता, मुंबई और नई दिल्ली सहित देश भर के 17 शहरों के चुनिंदा सर्किलों में शुरू की हैं.
बता दें कि कंपनी के सीईओ ने इस साल जनवरी में ही इसकी घोषणा की थी कि भारत में 5G सेवाओं की शुरुआत छह से सात महीनों के अंदर कर दी जाएगी. जहां वोडाफोन आइडिया की 5G सर्विस 17 अलग-अलग शहरों में उपलब्ध है, ध्यान देने वाली बात यह है कि 5G कनेक्टिविटी केवल विशिष्ट क्षेत्रों में ही उपलब्ध होने की जानकारी सामने आई है.
'TelecomTalk' की एक रिपोर्ट के अनुसार, वोडाफोन आइडिया अब पूरे भारत में 17 लाइसेंस प्राप्त सेवा क्षेत्रों (एलएसए) में 5G सेवाएं पेश कर रही है. मौजूदा लॉन्च को 'छोटे पैमाने' पर बताया जा रहा है, क्योंकि नेटवर्क इन शहरों के भीतर विशिष्ट स्थानों पर उपलब्ध है, जो 5G स्पेस में दूरसंचार ऑपरेटर के प्रवेश को चिह्नित करता है.
इस रिपोर्ट के अनुसार, Vi ने 3.3GHz और 26GHz स्पेक्ट्रम दोनों पर 5G की सुविधा शुरू की है. इसके अलावा, यह सेवा प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ग्राहकों के लिए शुरू की गई है. सेवा के शुरू होने की पुष्टि करने के लिए कुछ यूजर्स ने अपने हैंडसेट पर सक्षम 5G सेवाओं के स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. हालांकि Vi ने 5G सेवाओं को शुरू करने की आधिकारिक घोषणा नहीं की है.
इन शहरों में शुरू हुई Vi की 5G सेवाएं
- जयपुर, राजस्थान
- करनाल, हरियाणा
- सॉल्ट लेक, कोलकाता
- थ्रिक्काकरा, कक्कनाड, केरल
- लखनऊ, उत्तर प्रदेश पूर्व
- आगरा, उत्तर प्रदेश पश्चिम
- इंदौर, मध्य प्रदेश
- अहमदाबाद, गुजरात
- हैदराबाद, आंध्र प्रदेश
- सिलीगुड़ी, पश्चिम बंगाल
- पटना, बिहार
- अंधेरी ईस्ट, वर्ली, मुंबई
- बेंगलुरु, कर्नाटक
- जलंधर, पंजाब
- चेन्नई, तमिलनाडु
- पुणे, महाराष्ट्र
- इंडिया गेट, प्रगति मैदान, ओखला इंडस्ट्रियल एरिया, दिल्ली
5G सर्विस पैक की कीमत
कीमत की बात करें तो इस रिपोर्ट में बताया गया है कि प्रीपेड यूजर्स को 5G कनेक्टिविटी का लाभ उठाने के लिए 475 रुपये का पैक रिचार्ज करना होगा. वहीं, पोस्टपेड यूजर्स को 5G कनेक्टिविटी का लाभ उठाने के लिए REDX 1101 प्लान चुनना होगा.