ETV Bharat / business

क्या है एल्गो ट्रेडिंग? कैसे छोटे निवेशकों की कराएगी मोटी कमाई ? जानें - ALGO TRADING

द सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया ने र‍िटेल इनवेस्‍टर्स को एल्गो ट्रेडिंग की अनुमति देने के लिए एक ड्रॉफ्ट सर्कुलर जारी क‍िया है.

क्या है एल्गो ट्रेडिंग?
क्या है एल्गो ट्रेडिंग? (सांकेतिक तस्वीर Getty Images)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 17, 2024, 1:08 PM IST

नई दिल्ली: लगभद हर शख्स शेयर मार्केट में अपने निवेश से बंपर रिटर्न पाना चाहता है, लेकिन अधिकांश लोगों को इसमें सफल नहीं हो पाते, क्योंकि शेयरों की चाल और कंपनी की गतिविधियों को समझने के लिए निवेशकों को लगातार एक्टिव रहना पड़ता है. इसके अलावा इमोशन भी निवेशकों की सफलता में बाधा बनते हैं. अक्सर इंवेस्टर भावनाओं में आकर गलत फैसले ले लेते हैं और उनकों नुकसान या फिर उनका रिटर्न कम हो जाता है.

ऐसे में द सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने रिटेल इंवेस्टर को एल्गोरिथम (एल्गो) ट्रेडिंग के क्षेत्र में लाने के लिए एक ऐतिहासिक प्रस्ताव पेश किया है. यह एक ऐसा क्षेत्र है जिस पर पारंपरिक रूप से संस्थाओं का दबदबा रहा है.

र‍िटेल इनवेस्‍टर्स को एल्गो ट्रेडिंग की अनुमति
सेबी ने र‍िटेल इनवेस्‍टर्स को एल्गो ट्रेडिंग की अनुमति देने के लिए एक ड्रॉफ्ट सर्कुलर जारी क‍िया है. इसमें ब्रोकर्स के ल‍िए चेक और बैलेंस का प्रस्ताव है और इसमें इंवेस्टर्स को एल्गो-बेस्‍ड ऑर्डर देने की अनुमति शामिल. इसने एक्सचेंज लेवल पर एक ऐसा स‍िस्‍टम रखने का भी सुझाव दिया जो एक्सचेंज को उन एल्गो ऑर्डर रद्द करने की अनुमति देगा जो नियमों का पालन नहीं करते हैं.

वर्तमान में एल्गो ट्रेडिंग काफी अधिक लोकप्रिय हो रही है. भारत के लिए यह नई है. हालांकि, अधिकांश रिटेल इंवेस्टर इसके बारे में नहीं जानते हों, लेकिन भारतीय शेयर बाजार में बड़ी मात्रा में एल्गो स्ट्रैटेजी से ही ट्रेडिंग हो रही है.

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार NSE और BSE पर आ रहे कुल ऑर्डर्स में से 50 फीसदी से अधिक एल्गो ट्रेड्स हैं. बड़े संस्थागत निवेशक और हाई नेटवर्थ वाले इंवेस्टर एल्गो ट्रेडिंग का जमकर उपयोग कर रहे हैं. ऐसा माना जाता है कि एल्गो ट्रेडिंग में इंवेस्टर को कोई मेहनत नहीं करनी होती. साथ ही उसे हाई रिटर्न भी मिलता है.

क्या होती है एल्गो ट्रेडिंग?
एल्गो ट्रेडिंग एक एक कंप्यूटर प्रोग्राम है, जो शेयर बाजार में इंवेस्टर के ल‍िए काम करता है. इसका काम इंवेस्टर को ज्‍यादा से ज्यादा मुनाफा दिलाना है. इसके एल्गोरिदम में इस्तेमाल होने वाला निर्देशों के सेट टाइमिंग, प्राइस, क्वांटिटी और किसी गणितीय मॉडल पर बेस्ड होते हैं.

इस प्रोग्राम में कुछ खास नियम होते हैं, जैसे जब शेयर की कीमत कितनी होने पर बेचा जाए और कितनी कम होने पर शेयर को खरीदा जाए. ये प्रोग्राम बहुत तेजी से काम करता है और इंसानों की तुलना में ज्यादा सटीक फैसले लेता है. इसके चलते इससे ज्‍यादा मुनाफे की संभावना रहती है.

कैसे काम करती है एल्गो ट्रेडिंग?
मान लीजिए आप क‍िसी कंपनी के शेयर उस समय खरीदना चाहते हैं, जब वह उसके पिछले 100 दिन की औसत कीमत से सबसे कम हो. इसके लिए आप एक कंप्यूटर प्रोग्राम बना सकते हैं. यह प्रोग्राम उस शेयर पर नजर रखेगा और जैसे कीमत आपकी शर्त के मुताबिक हो जाएगी, यह खुद ही आपका ऑर्डर प्लेस कर देगा.

एल्गो ट्रेडिंग के फायदे
एल्गो ट्रेडिंग बेस्ट पॉसिबल प्राइसेज पर ट्रेड होते हैं. इसका ट्रेड ऑर्डर प्लेसमेंट तत्काल और सटीक होता है. इतना ही नहीं कीमतों में होने वाले बदलाव से बचने के लिए इसमें ट्रेड्स समय पर और तुरंत हो जाते हैं. साथ ही इसके जरिए काम लागत में लेनदेन हो जाता है . एल्गो ट्रेडिंग कई मार्केट स्थितियों पर एक साथ ऑटोमेटिक रूप से नजर रखी जा सकती है.

इससे ट्रेड्स प्लेस करते समय गलती की गुंजाइश भी कम हो जाती है. यह हिस्ट्री और रियल-टाइम डेटा का इस्तेमाल करके एल्गो ट्रेडिंग का बैकटेस्ट कर सकता है. इससे यह पता लगाया जा सकता है कि यह एक व्यवहार्य ट्रेडिंग रणनीति है या नहीं. इसके अलावा इससे ह्यूमन ट्रेडिंग में होने वाली इमोशनल और साइक्लोजिकल गलतियों की गुंजाइश नहीं रहती.

किन लोगों को होगा फायदा?
एल्गो ट्रेडिंग के जर‍िए ऑर्डर तेजी से प्‍लेस होंगे. साथ ही इससे मार्केट में ल‍िक्‍व‍िड‍िटी भी बढ़ेगी. इससे उन निवेशकों को फायदा होगा जो पूरी सेफ्टी के साथ एल्गो का यूज करके ट्रेड करना चाहते हैं. सेबी का कहना है क‍ि एल्गो ट्रेडिंग का बदलते स्वरूप के बीच छोटे इंवेस्टर के बीच इसकी डिमांड बढ़ रही है. इनका मकसद यह क‍ि छोटे-छोटे न‍िवेशक भी सही तरीके से एल्‍गो ट्रेडिंग में हिस्सा ले सकें.

यह भी पढ़ें- अडाणी की संपत्ति में 40 बिलियन डॉलर की गिरावट, अंबानी को भी बड़ा नुकसान, आगे ट्र्ंप-मस्क बनेंगे चुनौती

नई दिल्ली: लगभद हर शख्स शेयर मार्केट में अपने निवेश से बंपर रिटर्न पाना चाहता है, लेकिन अधिकांश लोगों को इसमें सफल नहीं हो पाते, क्योंकि शेयरों की चाल और कंपनी की गतिविधियों को समझने के लिए निवेशकों को लगातार एक्टिव रहना पड़ता है. इसके अलावा इमोशन भी निवेशकों की सफलता में बाधा बनते हैं. अक्सर इंवेस्टर भावनाओं में आकर गलत फैसले ले लेते हैं और उनकों नुकसान या फिर उनका रिटर्न कम हो जाता है.

ऐसे में द सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने रिटेल इंवेस्टर को एल्गोरिथम (एल्गो) ट्रेडिंग के क्षेत्र में लाने के लिए एक ऐतिहासिक प्रस्ताव पेश किया है. यह एक ऐसा क्षेत्र है जिस पर पारंपरिक रूप से संस्थाओं का दबदबा रहा है.

र‍िटेल इनवेस्‍टर्स को एल्गो ट्रेडिंग की अनुमति
सेबी ने र‍िटेल इनवेस्‍टर्स को एल्गो ट्रेडिंग की अनुमति देने के लिए एक ड्रॉफ्ट सर्कुलर जारी क‍िया है. इसमें ब्रोकर्स के ल‍िए चेक और बैलेंस का प्रस्ताव है और इसमें इंवेस्टर्स को एल्गो-बेस्‍ड ऑर्डर देने की अनुमति शामिल. इसने एक्सचेंज लेवल पर एक ऐसा स‍िस्‍टम रखने का भी सुझाव दिया जो एक्सचेंज को उन एल्गो ऑर्डर रद्द करने की अनुमति देगा जो नियमों का पालन नहीं करते हैं.

वर्तमान में एल्गो ट्रेडिंग काफी अधिक लोकप्रिय हो रही है. भारत के लिए यह नई है. हालांकि, अधिकांश रिटेल इंवेस्टर इसके बारे में नहीं जानते हों, लेकिन भारतीय शेयर बाजार में बड़ी मात्रा में एल्गो स्ट्रैटेजी से ही ट्रेडिंग हो रही है.

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार NSE और BSE पर आ रहे कुल ऑर्डर्स में से 50 फीसदी से अधिक एल्गो ट्रेड्स हैं. बड़े संस्थागत निवेशक और हाई नेटवर्थ वाले इंवेस्टर एल्गो ट्रेडिंग का जमकर उपयोग कर रहे हैं. ऐसा माना जाता है कि एल्गो ट्रेडिंग में इंवेस्टर को कोई मेहनत नहीं करनी होती. साथ ही उसे हाई रिटर्न भी मिलता है.

क्या होती है एल्गो ट्रेडिंग?
एल्गो ट्रेडिंग एक एक कंप्यूटर प्रोग्राम है, जो शेयर बाजार में इंवेस्टर के ल‍िए काम करता है. इसका काम इंवेस्टर को ज्‍यादा से ज्यादा मुनाफा दिलाना है. इसके एल्गोरिदम में इस्तेमाल होने वाला निर्देशों के सेट टाइमिंग, प्राइस, क्वांटिटी और किसी गणितीय मॉडल पर बेस्ड होते हैं.

इस प्रोग्राम में कुछ खास नियम होते हैं, जैसे जब शेयर की कीमत कितनी होने पर बेचा जाए और कितनी कम होने पर शेयर को खरीदा जाए. ये प्रोग्राम बहुत तेजी से काम करता है और इंसानों की तुलना में ज्यादा सटीक फैसले लेता है. इसके चलते इससे ज्‍यादा मुनाफे की संभावना रहती है.

कैसे काम करती है एल्गो ट्रेडिंग?
मान लीजिए आप क‍िसी कंपनी के शेयर उस समय खरीदना चाहते हैं, जब वह उसके पिछले 100 दिन की औसत कीमत से सबसे कम हो. इसके लिए आप एक कंप्यूटर प्रोग्राम बना सकते हैं. यह प्रोग्राम उस शेयर पर नजर रखेगा और जैसे कीमत आपकी शर्त के मुताबिक हो जाएगी, यह खुद ही आपका ऑर्डर प्लेस कर देगा.

एल्गो ट्रेडिंग के फायदे
एल्गो ट्रेडिंग बेस्ट पॉसिबल प्राइसेज पर ट्रेड होते हैं. इसका ट्रेड ऑर्डर प्लेसमेंट तत्काल और सटीक होता है. इतना ही नहीं कीमतों में होने वाले बदलाव से बचने के लिए इसमें ट्रेड्स समय पर और तुरंत हो जाते हैं. साथ ही इसके जरिए काम लागत में लेनदेन हो जाता है . एल्गो ट्रेडिंग कई मार्केट स्थितियों पर एक साथ ऑटोमेटिक रूप से नजर रखी जा सकती है.

इससे ट्रेड्स प्लेस करते समय गलती की गुंजाइश भी कम हो जाती है. यह हिस्ट्री और रियल-टाइम डेटा का इस्तेमाल करके एल्गो ट्रेडिंग का बैकटेस्ट कर सकता है. इससे यह पता लगाया जा सकता है कि यह एक व्यवहार्य ट्रेडिंग रणनीति है या नहीं. इसके अलावा इससे ह्यूमन ट्रेडिंग में होने वाली इमोशनल और साइक्लोजिकल गलतियों की गुंजाइश नहीं रहती.

किन लोगों को होगा फायदा?
एल्गो ट्रेडिंग के जर‍िए ऑर्डर तेजी से प्‍लेस होंगे. साथ ही इससे मार्केट में ल‍िक्‍व‍िड‍िटी भी बढ़ेगी. इससे उन निवेशकों को फायदा होगा जो पूरी सेफ्टी के साथ एल्गो का यूज करके ट्रेड करना चाहते हैं. सेबी का कहना है क‍ि एल्गो ट्रेडिंग का बदलते स्वरूप के बीच छोटे इंवेस्टर के बीच इसकी डिमांड बढ़ रही है. इनका मकसद यह क‍ि छोटे-छोटे न‍िवेशक भी सही तरीके से एल्‍गो ट्रेडिंग में हिस्सा ले सकें.

यह भी पढ़ें- अडाणी की संपत्ति में 40 बिलियन डॉलर की गिरावट, अंबानी को भी बड़ा नुकसान, आगे ट्र्ंप-मस्क बनेंगे चुनौती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.