मुंबई:ईरान पर इजराइल के हमले की खबरों के बीच शुक्रवार को बेंचमार्क सूचकांक क्रैस हो गए. सेंसेक्स 608 अंक गिरकर 71,880 पर और निफ्टी 173 अंक फिसलकर 21,822 पर आ गया, जो दलाल स्ट्रीट पर कमजोर निवेशक धारणा को दिखाता है. ईरान-इजरायल संघर्ष, मुनाफावसूली और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में बढ़ोतरी के बीच बाजार में लगातार पांचवें सत्र में गिरावट आई है.
निवेशकों के 4 लाख करोड़ रुपये डूबे
18 अप्रैल को पिछले सत्र में दर्ज किए गए 393.38 लाख करोड़ रुपये के मूल्यांकन की तुलना में निवेशकों की संपत्ति 4.18 लाख करोड़ रुपये घटकर 389 लाख करोड़ रुपये हो गई.
बीएसई पर 11 शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंच गए
आज कम से कम 55 स्टॉक अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गए. दूसरी ओर, शुक्रवार को शुरुआती सौदों में बीएसई पर सिर्फ 11 शेयर अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंच गए.
2384 शेयरों में से केवल 562 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे. लगभग 1718 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे जबकि 104 शेयर अपरिवर्तित रहे.