मुंबई:कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शेयर बाजार सपाट पर क्लोज हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 64 अंकों के गिरावट के साथ 73,093 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.02 फीसदी के गिरावट के साथ 22,194 पर क्लोज हुआ.
आज के कारोबार के दौरान बजाज फिनसर्व, एसबीआई लाइफ, डॉ रेडी, एचडीएफसी लाइफ टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, बीपीसीएल, एचसीएल टेक, एशियन पेंट, जेएसडब्यू स्टील ने गिरावट के साथ कारोबार किया है.
आज निफ्टी ने नया रिकॉर्ड बनाया लेकिन इक्विटी बेंचमार्क निफ्टी ने सपाट-से-सकारात्मक कारोबार किया. व्यापक आधार पर खरीदारी के बीच व्यापक बाजारों ने बेंचमार्क से बेहतर प्रदर्शन जारी रखा, जबकि निफ्टी मीडिया इंडेक्स शीर्ष क्षेत्रीय प्रदर्शनकर्ता रहा.