मुंबई:कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार ग्रीन जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 132 अंकों के उछाल के साथ 72,144 पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.15 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 21,850 पर क्लोज हुआ.
आज के कारोबार के दौरान आयशर मोटर्स, मारुति सुजुकी, पावर ग्रीड, नेशले इंडिया टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहा. वहीं, टाटा स्टील, टाटा कंज्यूमर, टाटा मोटर, एक्सिस बैंक ने गिरावट के साथ कारोबार किया. बता दें कि मेटल को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार किए. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स सपाट कारोबार किए. वहीं, भारतीय रुपया बुधवार को 13 पैसे गिरकर 83.17 प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जबकि मंगलवार को यह 83.04 पर बंद हुआ था.