दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

तेजी के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 228 अंक ऊपर, निफ्टी 21,900 पर - शेयर बाजार

Stock Market Closing- भारतीय शेयर बाजार हरे निशान पर क्लोज हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 228 अंकों के उछाल के साथ 72,050 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.41 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 21,929 पर खुला. पढ़ें पूरी खबर...

Stock Market (File Photo)
स्टॉक मार्केट (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 15, 2024, 3:36 PM IST

मुंबई:कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 228 अंकों के उछाल के साथ 72,050 पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.41 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 21,929 पर खुला.
आज के कारोबार के दौरान एम एंड एम, बीपीसीएल, ओएनजीसी, एनटीपीसी टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, एक्सिस बैंक, अपोलो हॉस्पिटल, आईटीसी, नेशले इंडिया ने गिरावट के साथ कारोबार किया. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में 1 फीसदी की तेजी आई. सेक्टोरल मोर्चे पर एफएमसीजी को छोड़कर बाकी सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार किए. आज के कारोबार के दौरान पीएसयू बैंक, तेल और गैस सूचकांक 3 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुए.

पिछले सत्र में गिरावट के बाद सूचना प्रौद्योगिकी शेयरों में उछाल और राज्य के स्वामित्व वाले बैंकों में निरंतर रैली के समर्थन से आज दोनों बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी आई. कुल मिलाकर, वैश्विक प्रतिस्पर्धियों से मिले-जुले संकेतों के बीच दलाल स्ट्रीट पर अस्थिरता अधिक बनी हुई है.

सुबह का कारोबार
कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 205 अंकों के उछाल के साथ 72,044पर खुला. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.38 फीसदी के बढ़ोतरी के साथ 21,908पर ओपन हुआ.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details