दिल्ली

delhi

रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 649 अंक उछला, निफ्टी 24,500 के पार - Stock Market Closing

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jul 12, 2024, 3:34 PM IST

Stock Market Closing- भारतीय शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन हरे निशान पर बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 649 अंकों की उछाल के साथ 80,547.30 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.79 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,508.65 पर बंद हुआ. पढ़ें पूरी खबर...

Stock Market
शेयर बाजार (Getty Image)

मुंबई:कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार तेजी के साथ ग्रीन जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 649 अंकों की उछाल के साथ 80,547.30
पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.79 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,508.65 पर बंद हुआ.

आज के कारोबार के दौरान सेंसेक्स पर टीसीएस, विप्रो, इंफोसिस, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और टेक महिंद्रा टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे, जबकि मारुति सुजुकी, एनटीपीसी, सन फार्मा, एमएंडएम और भारती एयरटेल टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.

निफ्टी पर रेलटेल कॉर्पोरेशन, सोनाटा सॉफ्टवेयर, केपीआईटी टेक, आइनॉक्स विंड लिमिटेड टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, मैक्रोटेक डेवलपर्स, आनंद राठी वेल्थ, एजिस लॉजिस्टिक्स, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे.

सेक्टरों में सूचना प्रौद्योगिकी सूचकांक में 4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई, तथा मीडिया सूचकांक में 2 फीसदी से अधिक की फीसदी हुई. दूसरी ओर, रियल्टी सूचकांक में 1.5 फीसदी, पावर सूचकांक में लगभग 1 फीसदी, पूंजीगत सामान सूचकांक में 0.5 फीसदी और ऑटो सूचकांक में 0.3 फीसदी की गिरावट आई.

भारतीय रुपया गुरुवार के 83.56 के बंद स्तर के मुकाबले शुक्रवार को 83.53 प्रति डॉलर पर स्थिर बंद हुआ.

दोपहर का कारोबार
टीसीएस ने जून तिमाही के नतीजों की घोषणा की है, जिसके बाद आईटी शेयरों में भारी खरीदारी देखने को मिल रही है. इस खरीदारी के वजह से सेंसेक्स और निफ्टी ने अपने नए रिकॉर्ड उच्च स्तर को छुआ. बीएसई सेंसेक्स 996.17 अंक उछलकर 80,893.51 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया, जबकि एनएसई निफ्टी 276.25 अंक उछलकर 24,592.20 के नए सर्वकालिक शिखर पर पहुंच गया.

ओपनिंग का बाजार
कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शेयर बाजार ग्रीन जोन में खुला. बीएसई पर सेंसेक्स 145 अंकों की उछाल के साथ 80,042.71 पर ओपन हुआ. वहीं, एनएसई पर निफ्टी 0.30 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 24,387.95 पर खुला.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details