मुंबई:कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन शेयर बाजार ग्रीन जोन में बंद हुआ. बीएसई पर सेंसेक्स 2303 अंकों की उछाल के साथ 74,382.24 पर क्लोज हुआ. वहीं, एनएसी पर निफ्टी 3.36 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 22,620.35 पर बंद हुआ.
आज के कारोबार के दौरान अडाणी पोर्ट्स एसईजेड, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, एमएंडएम टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. वहीं, भारत डायनेमिक्स, जीआरएसई, कोचीन शिपयार्ड, टीटागढ़ वैगन्स ने गिरावट के साथ कारोबार किया.
- आज के कारोबार के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी में 2 फीसदी की तेजी आई.
- बाजार खुलने के साथ अडाणी के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई थी, लेकिन बाद में समूह के शेयरों में 5 फीसदी तक की तेजी आई.
- अस्थिरता सूचकांक भारत VIX में 30 फीसदी की गिरावट आई.
- ऑटो और FMCG सूचकांक 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंचे.
- इसके साथ ही निफ्टी बैंक में फरवरी 2021 के बाद सबसे बड़ी बढ़त हुई है.
शेयर बाजार में क्यों आई तेजी
बुधवार के कारोबारी सत्र के दौरान भारतीय शेयर बाजार में जोरदार उछाल देखने को मिला. यह उतार-चढ़ाव तब देखने को मिला जब दो प्रमुख सहयोगी दलों ने भाजपा के साथ मिलकर नई सरकार बनाने का वादा किया, जिससे निवेशकों को राजनीतिक स्थिरता और निरंतरता पर भरोसा हुआ.