दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

शेयर बाजार ने बनाया नया रिकॉर्ड, सेंसेक्स पहली बार 84,000 के पार - BSE Sensex new record

BSE Sensex new record- अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में कटौती और अमेरिकी अर्थव्यवस्था में नरमी की उम्मीदों के चलते शुक्रवार को सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए. बीएसई पर सेंसेक्स पहली बार 84,000 के पार चला गया. पढ़ें पूरी खबर...

BSE Sensex new record
शेयर बाजार (प्रतीकात्मक फोटो) (Getty Image)

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 20, 2024, 11:03 AM IST

Updated : Sep 20, 2024, 11:13 AM IST

मुंबई:अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती के फैसले के बाद वैश्विक बाजार में उछाल आया है. घरेलू शेयर बाजार ने आज लगातार दूसरे दिन नए ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड बना दिया. कारोबार के थोड़ी सुस्त शुरूआत के कुछ देर बाद ही बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. इस तेजी के साथ बीएसई पर सेंसेक्स पहली बार 84,000 के पार चला गया.

टेलीकॉम को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. मेटल और रियल्टी में 1-1 फीसदी की तेजी है. निफ्टी पर जेएसडब्ल्यू स्टील, हिंडाल्को, टाटा स्टील, एचडीएफसी लाइफ और कोल इंडिया बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहे, जबकि एनटीपीसी, टाइटन कंपनी, सिप्ला, टाटा मोटर्स और एशियन पेंट्स में गिरावट के साथ कारोबार कर रहे.

सेंसेक्स 840.20 अंक या 1.01 फीसदी बढ़कर 84,025.00 पर और निफ्टी 238.90 अंक या 0.94 फीसदी बढ़कर 25,654.70 पर रहा. करीब 2144 शेयरों में तेजी, 1069 शेयरों में गिरावट और 102 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

  • मेटल, ऑटो सेक्टर में सबसे ज्यादा लाभ में रहे
  • सेंसेक्स पहली बार 84,100 से ऊपर चढ़ा
  • निफ्टी बैंक ने नया रिकॉर्ड बनाया
  • मैक्वेरी ने मेटल कंपनियों को अपग्रेड किया. शेयरों में 5 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई.
  • आरबीआई द्वारा गोल्ड लोन कारोबार पर प्रतिबंध हटाए जाने से आईआईएफएल फाइनेंस में 12 फीसदी की तेजी आई.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Sep 20, 2024, 11:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details