मुंबई:अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती के फैसले के बाद वैश्विक बाजार में उछाल आया है. घरेलू शेयर बाजार ने आज लगातार दूसरे दिन नए ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड बना दिया. कारोबार के थोड़ी सुस्त शुरूआत के कुछ देर बाद ही बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. इस तेजी के साथ बीएसई पर सेंसेक्स पहली बार 84,000 के पार चला गया.
टेलीकॉम को छोड़कर बाकी सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं. मेटल और रियल्टी में 1-1 फीसदी की तेजी है. निफ्टी पर जेएसडब्ल्यू स्टील, हिंडाल्को, टाटा स्टील, एचडीएफसी लाइफ और कोल इंडिया बढ़ोतरी के साथ कारोबार कर रहे, जबकि एनटीपीसी, टाइटन कंपनी, सिप्ला, टाटा मोटर्स और एशियन पेंट्स में गिरावट के साथ कारोबार कर रहे.