दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

‘विकसित भारत’ के लिए चीजें सही तरीके से आगे बढ़ रही हैं: गोयल - DPIIT

Developed India: स्टार्टअप्स को नए भारत की रीढ़ बताते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को उद्यमियों से आह्वान किया कि वे 'बस न चूकें' और अधिकांश अवसरों का लाभ उठाएं, क्योंकि भारत 2047 तक 35 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है. पढ़ें पूरी खबर...

Developed India:
उद्योग मंत्री पीयूष गोयल

By PTI

Published : Feb 27, 2024, 7:29 PM IST

नई दिल्ली :वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को कहा कि ‘भारत की गाथा’ के आगे बढ़ने और देश को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने को लेकर सब कुछ ठीक-ठाक आगे बढ़ रहा है. गोयल ने उद्योग मंडल फिक्की के ‘विकसित भारत @2047 : विकसित भारत और उद्योग’ विषय पर आयोजित सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार स्वयं आगे बढ़कर काम कर रही है और भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिए उद्योग सहित सभी को योगदान देने की जरूरत है.

उन्होंने कहा 'देश भर में जो माहौल है, हमारे युवा पुरुषों और महिलाओं में उत्साह है, भविष्य को लेकर जो उत्साह है, यहां तक ​​​​कि भारत के सुदूर क्षेत्रों से भी मुझे जो प्रतिक्रिया मिल रही है, विभिन्न अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत की स्थिति के मामले में जो प्रतिक्रिया मिल रही है, उसे देखकर मेरे मन में बिल्कुल भी संदेह नहीं है. ऐसा लगता है कि भारत की गाथा के फलने-फूलने के लिए सब कुछ ठीक-ठाक आगे बढ़ रहा है.'

उन्होंने कहा कि विदेशी निवेश के लिए भारत पसंदीदा स्थान बन गया है. प्रधानमंत्री ने देश के सामने 2047 तक विस्तृत भारत का जो दृष्टिकोण रखा है, वह स्पष्ट रूप से हासिल होने लायक है. पूरा देश इस बात के लिए तैयार है कि भारत 2047 तक विकसित राष्ट्र और 30,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बने.

उन्होंने आगे कहा कि भारत 2027 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के लिए तैयार है. इसके लिए सरकार चीजों को सुगम बनाने की भूमिका निभा रही है. चाहे वह कारोबार में सुगमता हो, न्याय में आसानी हो, लॉजिस्टिक में आसानी हो, रहन-सहन सुगम हो, इनके लिए हरसंभव कदम उठाये जा रहे हैं.

मंत्री ने कहा कि ये सभी प्रयास भारत को तेजी से बढ़ने और विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति करने में मदद करने के लिए अनुकूल परिवेश बनाने में मदद कर रहे हैं. उन्होंने 2024-25 के बजट में पूंजीगत व्यय में उल्लेखनीय वृद्धि का जिक्र करते हुए कहा कि केंद्र सरकार स्वयं आगे बढ़कर काम कर रही है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details