नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को छठा बजट पेश करेंगी. इसमें 5 वार्षिक बजट और एक अंतरिम पेश करके एक रिकॉर्ड स्थापित करेंगी. यह उपलब्धि अब तक केवल पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई ने हासिल की है. 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश करने के साथ, सीतारमण अपने पूर्ववर्तियों जैसे मनमोहन सिंह, अरुण जेटली, पी चिदंबरम और यशवंत सिन्हा के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगी. इन नेताओं लगातार पांच बजट पेश किये थे.
मोरारजी देसाई ने बजट पेश करने का बनाया है रिकॉर्ड
वित्त मंत्री के रूप में देसाई ने 1959-1964 के बीच पांच वार्षिक बजट और एक अंतरिम बजट पेश किया था. सीतारमण द्वारा 1 फरवरी को पेश किया जाने वाला अंतरिम बजट 2024-25 एक वोट-ऑन-अकाउंट होगा. सरकार को अप्रैल-मई के आम चुनावों के बाद नई सरकार आने तक कुछ निश्चित धनराशि खर्च करने का अधिकार देगा. चूंकि संसदीय चुनाव होने वाले हैं, इसलिए सीतारमण के अंतरिम बजट में कोई बड़ा नीतिगत बदलाव नहीं हो सकता है.
इस बार का बजट वोट-ऑन अकांउट होगा
इस बार का बजट वोट-ऑन अकांउट होगा. नई सरकार, जिसके जून के आसपास बनने की संभावना है. ऐसे में नई सरकार जुलाई में 2024-25 के लिए पूर्ण बजट लेकर आएगी. आमतौर पर, अंतरिम बजट में प्रमुख नीतिगत घोषणाएं नहीं होती हैं, लेकिन सरकार को ऐसे कदम उठाने से कोई नहीं रोकता है जो अर्थव्यवस्था के सामने मौजूद जरूरी मुद्दों से निपटने के लिए जरूरी हैं.