नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्सपो मार्ट में सेमीकॉन इंडिया 2024 का उद्घाटन किया. साथ ही जनसमूह को संबोधित भी कर रहे हैं. यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री के सेमीकंडक्टर डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग और टेक्नोलॉजी इनोवेशन में भारत को वैश्विक लीडर के रूप में स्थापित करने के दृष्टिकोण के अनुरूप है. वैश्विक सेमीकंडक्टर कंपनियों को अपने मैसेज में, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह भारत में आने का समय है.
SEMICON India 2024 में प्रधानमंत्री मोदी की प्रमुख बाते
- पीएम मोदी ने कहा कि भारत आत्मनिर्भर बनने के लिए हर क्षेत्र में मैन्युफैक्चरिंग कर रहा है.
- वैश्विक डिजाइनिंग में भारत का टैलेंट का योगदान 20 फीसदी है और यह बढ़ रहा है.
- वैश्विक उद्योग को मैसेज देते हुए पीएम ने कहा कि भारत में आने का यह सही समय है.
- प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम अब दुनिया में मोबाइल हैंडसेट के दूसरे नंबर के उत्पादक और निर्यातक हैं. भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा 5जी स्मार्टफोन बाजार है.
- पीएम ने कहा कि हमारा लक्ष्य भारत में ही 100 फीसदी इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग करना है - सेमीकंडक्टर से लेकर तैयार गुड्स तक.