दिल्ली

delhi

SEBI पर लगा टॉक्सिक वर्क कल्चर को बढ़ावा देने का आरोप, एकबार फिर घिरीं माधबी बुच - SEBI staff complain

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 4, 2024, 10:45 AM IST

SEBI staff complain- मार्केट रेगुलेटर सेबी की चेयरपर्सन माधवी पुरी बुच एक बार फिर से आरोपों में घिर गई हैं. सेबी के अधिकारियों ने पिछले महीने माधवी पुरी बुच के खिलाफ वित्त मंत्रालय को एक अभूतपूर्व शिकायत की है. इसमें मार्केट रेगुलेटर की लीडरशिप पर टॉक्सिक वर्क कल्चर को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

SEBI Chairperson Madhavi Puri Buch
सेबी की चेयरपर्सन माधवी पुरी बुच (फाइल फोटो) (ANI Photo)

मुंबई:मार्केट रेगुलेटर भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) नें सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. बोर्ड की चेयरपर्सन माधवी पुरी बुच पर कई तरह के आरोपों से घिरी हैं. इस बीच सेबी के अधिकारियों ने पिछले महीने वित्त मंत्रालय को एक अभूतपूर्व शिकायत की थी. इसमें मार्केट रेगुलेटर की लीडरशिप पर टॉक्सिक वर्क कल्चर को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया है.

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक 6 अगस्त को लिखे गए लेटर में कहा गया है कि सेबी की बेठकों में चिल्लना, डांटना और सार्वजनिक रुप से अपमानित करने की बात सामने आई है. यह लेटर ऐसे समय में सामने आई है जब बुच पर अडाणी-हिंजनबर्ग मामले की जांच को लेकर हितों के टकराव का आरोप लगा है. साथ ही विपक्ष ने बुच को अपने पुराने एम्प्लॉयर आईसीआईसीआई बैंक से मिले मुआवजे पर भी सवाल खड़े किए हैं.

अधिकारियों ने लेटर में शिकायत की है- जिसका शीर्षक है 'सेबी अधिकारियों की शिकायतें- सम्मान के लिए आह्वान'- कि बैठकों में चिल्लाना, डांटना और सार्वजनिक रूप से अपमानित करना आम बात हो गई है.

सेबी चेयरपर्सन पर लगाए गए आरोप
लेटर में कहा गया है कि नेतृत्व टीम के सदस्यों के प्रति कठोर और गैर-पेशेवर भाषा का उपयोग करती है, उनकी "मिनट-दर-मिनट गतिविधि" पर नजर रखती है और "लक्ष्य बदलते हुए अवास्तविक कार्य लक्ष्य" थोपती है. वित्त मंत्रालय को लिखे पत्र में अधिकारियों ने कहा कि इससे मानसिक स्वास्थ्य पर असर पड़ा है और काम-जीवन का संतुलन बिगड़ गया है, क्योंकि प्रबंधन को की गई उनकी शिकायतों पर कोई सुनवाई नहीं हुई.

पत्र के अनुसार कर्मचारी रोबोट नहीं हैं, जिनके पास कोई घुंडी है जिसे घुमाकर कोई आउटपुट बढ़ा सकता है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details